मैट्रेस से ब्लड-यूरिन के दाग को साफ करने के आसान तरीका

मैट्रेस पर लग गया है ब्लड-यूरिन के दाग तो ना हो परेशान हम आपको इन दाग को हटाने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं।

Remove Urine Stains From Mattress

कई बार हमारे मैट्रेस पर ब्लड-यूरिन के दाग लग जाते हैं। इन दाग से कई बार गंदी बदबू आने लगती हैं। वह कई बार यह देखने में काफी खराब लगने लगता है। ऐसा सभी के साथ होता है। बार- बार मैट्रेस को बदलना सभी के बस की बात नही होती है। मैट्रेस काफी महंगा होता है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लड-यूरिन के दाग से छुटकारा पा सकती हैं।

अपनी मैट्रेस को एकदम नई जैसी बनाने के लिए बस कुछ सिम्पल टिप्स को आपको फॉलो करना होगा। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपके भी मैट्रेस पर लगा दाग आसानी से साफ हो जाएंगी। आइए जानते है कि कैसे गद्दों या मैट्रेस पर लगा दाग हटाने का आसान तरीका।

बेकिंग सोडा

how to remove blood and urine stains from your mattress

बेकिंग सोडाऔर ठंडा पानी मिलाकर आप मैट्रेस पर लगा दाग आसानी से साफ कर सकती हैं। जिस जगह पर दार लगा है वहां पर इस घोल को लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें। इसके कुछ देर के बाद आप मैट्रेस पर लगे दाग को नार्मल पानी से साफ कर लें। याद रखें नार्मल पानी से साफ करने के बाद आपको मैट्रेस को धूप दिखाना होगा। वरना कई बार गिले मैट्रेस जल्दी खराब हो जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन मार्केट्स में जाएं और सस्ते में खरीदें ए-वन मैट्रेस

डिटर्जेंट की लें मदद

डिटर्जेंट का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। डिटर्जेंट में आपको ठंडा पानी मिलाना है। इसके बाद दाग वाले जगह पर आपको इस मिशन को लगाना है। कुछ देर छोड़ने के बाद आप इसे साफ कर लें। ऐसा करने से मिनटों में मैट्रेस पर लगा दाग साफ हो जाएंगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-अगर खरीदने जा रही हैं गद्दा तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नींबू

नींबू सभी के घर में होता है। नींबू किसी भी दाग को मिनटों में साफ कर सकता है। ऐसे में अगर आपके भी मैट्रेस पर दाग लग गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। आपको करना र्सिफ इतना है कि मैट्रेस पर नींबू को रगड़ना है। अब आप यह सोच रही होगी कि ऐसे में कहीं मैट्रेस खराब ना हो जाए, तो बता दें कि नींबू काफी ज्यादा नर्म होता है। ऐसे में मैट्रेस बिल्कुल भी खराब नही होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP