इस आसान हैक्स की मदद से रिकवर करें iPhone का डिलीट हुआ पुराना मैसेज

अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो डिलीट हुए मैसेज आप मिनटों में रिकवर कर सकते है। इसे रिकवर करने में काफी कम समय लगता है। 

how to recover old deleted messages

अगर आपके आईफोन से गलती से कोई महत्वपूर्ण जानकारी डिलीट हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आईफोन अपने कस्टमर को ऐसी बहुत सारी सुविधा देती है जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए मैसेज को वापस रिकवर कर सकते है।आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान हैक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने डिलीट हुए मैसेज को वापस पा सकते हैं।

iCloud बैकअप से रिकवर करें

how to transfer data from old iphone to new iphone

अगर आपने आईक्लाउड पर बैकअप लिया है तो आप अपने डिलीट हुए मैसेज को आसानी से वापस पा सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं और जनरल पर क्लिक करें।
  • रिसेट सेटिंग को चुनें और फिर रेड ऑल कंटेंट एंड सेटिंग पर टैप करें।
  • इसके बाद, अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड डालें और कंफर्म करें।
  • जब आपका फोन रीस्टार्ट हो, तो रिस्टोर फ्रॉम आईक्लाउड बैकअप चुनें और अपनी बैकअप फाइल को चुनें।
  • बैकअप रिस्टोर होने के बाद आपके डिलीट हुए मैसेज वापस आ जाएंगे।

iTunes बैकअप से रिकवर करें

अगर आपने iTunes पर बैकअप लिया है, तो आप अपने मैसेज को भी वहां से रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए:

  • अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और आइट्यून खोलें।
  • आईफोन आइकन पर क्लिक करें और समरी सेक्शन में जाएं।
  • रिस्टोर बैकअप पर क्लिक करें और सबसे हालिया बैकअप को चुनें।
  • रीस्टोर प्रोसेस के बाद, आपके डिलीट हुए मैसेज वापस आ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

थर्ड-पार्टी डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर

कई थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जो आपके डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने में मदद कर सकते हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय सॉफ्टवेयर हैं Dr.Fone, PhoneRescue, इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने डेटा को दोबारा से रिकवर कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-अगर चलाते हैं iPhone तो Apple द्वारा दी गई इस चेतावनी को न करें इग्नोर, वरना होगी ये परेशानी

  • अपने कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
  • अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और सॉफ्टवेयर को खोलें।
  • ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और रिकवरी प्रोसेस को पूरा करें।
  • इससे भी डिलीट हुए मैसेज वापस आ जाएंगे।

इन आसान हैक्स की मदद से आप अपने आईफोन के डिलीट हुए पुराने मैसेज को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP