herzindagi
how to clean air inside the house

Natural Air Purifying Tips: इन 4 नेचुरल तरीकों से घर की एयर क्वालिटी को कर सकते हैं ठीक

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर की हवा को शुद्ध करने की टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-13, 14:41 IST

लगातार पेड़ों की कटाई और औद्योगिकीकरण से हर क्षेत्र में पॉल्यूशन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि घर के अंदर भी हवाओं की क्वालिटी खराब होने लगी है। इसके कारण लोगों में एलर्जी और अस्थमा जैसी बिमारी का होना आम हो गया है। ऐसे में, बेहद जरूरी है कि जहां हम रह रहे हैं, खासकर घर के अंदर बहने वाली हवाएं स्वच्छ हों, ताकि हम बिमारियों से बच सकें और कम से घर में फ्रेश एयर ले सकें। आइए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताते हैं।

कमरे की हवा कैसे साफ करें?

house plants for purifying air

हाउसप्लांट्स लगाएं

हाउसप्लांट्स आपके घर में मौजूद हवा से हानिकारक रसायनों को अवशोषित करने और ऑक्सीजन छोड़ने में मदद करते हैं। ऐसे में, आप एलोवेरा, स्नेक प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट आदि को अपने घरों में लगा सकते हैं। 

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

ventilation

घरों में नमी के स्तर को कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप वेंटिलेशन का ध्यान रखें। अगर आपके घरों में कम खिड़कियां हैं, तो ऐसी स्थिति में बाहरी हवा आने के लिए वेंटिलेशन को बढ़ाना जरूरी है। किचन के एग्जॉस्ट फैन को अवश्य ऑन रखें। इसके अलावा, बाथरुम में भी एक एग्जॉस्ट फैन जरूरी है, क्योंकि शॉवर लेते समय बाथरुम के अंदर ही भाप और अतिरिक्त नमी रह जाती है। ऐसे में, इसे बाहर निकालने के लिए पंखे को ऑन रखना जरूरी है।

मोमबत्तियों का करें उपयोग

मोमबत्तियां प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर का काम करती हैं, लेकिन आपको पैराफिन मोमबत्तियों से बचना होगा, जो हवा में कालिख छोड़ते हैं। आप शुद्ध मोम की मोमबत्तियां इस्तेमाल कर सकती हैं। आप शाम के समय घर में मोमबत्तियों को जला सकती हैं। ये बिना धुएं या गंध के साथ जलती हैं इंप्योर हवाओं को घर से दूर करने में सहायक होती हैं। 

इसे भी पढ़ें- पॉल्यूशन के कारण हो रही है गले में खराश , ये दमदार टिप्स आएंगे आपके काम

एयर प्यूरीफायर लगवाएं

air purifier

घर की हवा में मौजूद धूल को दूर करने के लिए आप एक एयर प्‍यूरीफायर भी खरीद सकते हैं। इसे घर के बीचों-बीच रखें, ताकि इससे आपके घर की हवा काफी हद तक साफ हो जाए। अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, तो अच्छे फिल्टर वाला खरीदें। आपको बता दें, एयर प्यूरिफायर पालतू जानवर की रूसी, धुआं और अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड सहित अन्य प्रदूषण को खत्म करने में काम आता है।

इसे भी पढ़ें- पॉल्यूशन में घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।