तपती गर्मी के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है। अब बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों के लिए ये मौसम थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। खासकर इस दौरान पानी से मोबाइल को बचाने में दिक्कत आती है। फोन चाहे महंगा हो या सस्ता, आज के समय में यह जीवन का अहम हिस्सा है। ऐसे में, सभी अपने स्मार्टफोन को संभालकर ही रखते हैं।
अगर आप भी बारिश के मौसम में बाहर जाते हैं, तो स्मार्टफोन को बचाने के लिए यहां कुछ दिलचस्प हैक्स बताए गए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
बारिश में अपने स्मार्टफोन को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे वाटरप्रूफ पाउच या कवर में रखें। यदि आपके पास वॉटरप्रूफ कवर नहीं है, तो आप प्लास्टिक बैग या फि जिपलॉक बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपका फोन पानी से बच सकता है।
बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त अपने साथ पॉलीथिन में एक ड्राई कपड़ा जरूर रखें। इससे फायदा ये होगा कि अगर बारिश के दौरान अगर आप भीगते हैं और आपको मोबाइल यूज करना है, तो पहले ड्राई कपड़े से अपने हाथ पोछ सकते हैं। इसके बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके स्क्रीन को नुकसान नहीं होगा।
पानी से स्मार्टफोन की स्क्रीन खराब हो सकती है। ऐसे में, आपको अपने स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज जरूर करना चाहिए। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन को बारिश से बचाने में मदद करता है और टच सेंसिटिविटी को भी बरकरार रखता है।
इसे भी पढ़ें- फोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स आपको जरूर पता होने चाहिए
अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे पोर्ट्स को बिल्कुल कवर करके रखें। आप इन पोर्ट्स को ढंकने के लिए टेप या रबर बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- अगर प्लेन में फोन फ्लाइट मोड में नहीं रखा तो क्या होगा?
अगर आपके फोन में बारिश का पानी चला जाता है, तो उसे हिलाकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश न करें। इसके लिए आप एक मुलायम कपड़े से पोंछते हुए सुखा सकते हैं। इसके अलावा, फोन को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर फिर भी आपका फोन ठीक नहीं हो रहा है, तो मोबाइल रिपेयर शॉप आपके फोन को ठीक करने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें- फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।