herzindagi
Sadabahar Plant Care

10 रुपये की इस चीज से हरा-भरा कर सकती हैं सदाबहार का पौधा...चींटियों से लेकर कीड़ों तक, कई समस्याएं होंगी दूर

क्या आपका सदाबहार का पौधा मुरझाया रहता है? क्या आपके पौधे में सिर्फ पत्तियां ही आ रही हैं, फूल नहीं? तो हो सकता है कि आपका सदाबहार का पौधा चींटियों से लेकर कीड़ों, की समस्या झेल रहा हो। आइए, यहां जानते हैं कि आप किस तरह से अपने पौधे की समस्या का पता लगा सकती हैं और किस चीज से उसका इलाज कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 20:42 IST

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों की बालकनी या बगीचे में सदाबहार का पौधा जरूर देखने को मिल जाता है। यह पौधा थोड़ी-सी केयर में ढेरों फूल देता है। इतना ही नहीं, इसमें पूरे साल हरे-भरे पत्ते और फूल रहते हैं। यही वजह है कि इसे सदाबहार का पौधा कहा जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि अचानक सदाबहार का पौधा मुरझाने लगता है, पत्तियां पीली पड़ जाती हैं या चींटियों से लेकर कीट-कीड़े तक उसपर अटैक कर देते हैं। ऐसे में पौधे को बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में पौधे को बचाने के लिए लोग इंटरनेट पर तरह-तरह के उपाय खोजते हैं। या फिर माली को बुलाकर उसका इलाज करवाते हैं। लेकिन, यहां हम माली की बताई ही एक ट्रिक आपके लिए लाए हैं। इस ट्रिक में महज 10 रुपये की चीज से आप सदाबहार के पौधे की कई परेशानियों का हल कर सकती हैं। कमाल की बात यह है कि यह चीज सिर्फ पौधे की सेहत अच्छी नहीं करेगी, बल्कि ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि वह क्या चीज है जो सदाबहार की कई समस्याओं को दूर कर सकती है और उसमें ढेरों फूल ला सकती है।

इस 10 रुपये वाली चीज से सदाबहार का पौधा हो सकता है हरा-भरा 

how to solve sadabahar problems

वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाली शंभू ने सदाबहार के पौधे की कई समस्याओं को खत्म करने वाला ट्रिक बताया है। इस ट्रिक में आपको बस बाजार से फिटकरी खरीदकर लानी है। दरअसल, फिटकरी में एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट्स जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो पौधे के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। अगर पौधे में चींटियां या कीट-कीड़े लग जाएं, तो भी फिटकरी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि फिटकरी का सदाबहार के पौधे में किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव

फिटकरी का पानी

अगर अचानक ही सदाबहार के पौधे की पत्तियां मुरझाने लगी हैं। या फिर उसमें फूल आना बंद हो गए हैं, तो फिटकरी का पानी आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, मिट्टी को कम पोषण मिलने या पीएच बैलेंस बिगड़ने की वजह से पौधे में समस्याएं होती हैं। ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल फायदा पहुंचा सकता है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी का टुकड़ा लें और उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब फिटकरी के पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर रख लें। फिटकरी का पानी डालने से एक दिन पहले सदाबहार के पौधे की गुड़ाई करें और मिट्टी को सूखा लें। इसके बाद ही थोड़ी मात्रा में फिटकरी वाला पानी डालें।

फिटकरी के टुकड़े 

tips to care sadabahar plant

जब बारिश का मौसम आता है तो पौधों में पानी कम ही दिया जाता है। ऐसे में फिटकरी का पानी देना भी संभव नहीं हो पाता है। क्योंकि, ज्यादा पानी देने से भी पौधा खराब हो जाता है। ऐसे में आप फिटकरी के टुकड़े भी मिट्टी में रख सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि यह टुकड़े ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए। ज्यादा बड़े फिटकरी के टुकड़े होने की वजह से मिट्टी का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है और यह पौधे को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे

पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें

अगर सदाबहार के पौधे पर चींटियां, कीट या कीड़े लग गए हैं, तो फिटकरी का पानी स्प्रे भी किया जा सकता है। इसके लिए पहले पानी में फिटकरी घोलकर नेचुरल कीटनाशक बना लें और फिर उसे स्प्रे बोतल में डाल दें। अब स्प्रे बोतल की मदद से पौधे की पत्तियों और डालियों पर छिड़कें। लेकिन, ध्यान रहे कि फिटकरी का पानी बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं छिड़कना है और इसका इस्तेमाल भी 15 से 20 दिनों में एक ही बार करें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।