herzindagi
how can you protect car in winters in hindi

सर्दियों में इस तरह रखें अपनी कार का ध्यान, स्मूथ हो जाएगी ड्राइविंग  

सर्दियों में कार का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है इसलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे अपनी कार का ख्याल सर्दियों में रख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-02, 16:36 IST

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में आपको अपना ख्याल रखने के साथ-साथ अपनी कार का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको सर्दियों में ड्राइविंग करते समय कोई परेशानी ना हो। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी कार का ध्यान रख सकती हैं इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

1)इंजन ऑयल का रखें ध्यान

easy tips to protect your car in winters

आपको अपनी कार के इंजन ऑयल का ध्यान सर्दियों में जरूर रखना चाहिए। सर्दियों में अगर आप चाहती हैं कि कार सही से चले तो आपको समय-समय पर अपने कार के इंजन ऑयल को बदलना चाहिए। सर्दियों में कार का इंजन सही से काम करे इसके लिए आपको कार का इंजन ऑयल बदलना बेहद जरूरी होता है। ध्यान रखें कि आपको सर्दियों में फ्रेश तेल को ही डालना चाहिए ताकि आपको सर्दियों में कार को स्टार्ट करने में दिक्कत ना हो।

2)टायर का रखें ध्यान

टायर का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सर्दियों में तापमान बहुत कम हो जाता है और इससे आपकी कार के टायर पर भी असर पड़ता है। आपको सर्दी के मौसम में कार सर्विसिंग के दौरान अपनी कार के टायरों की भी जांच करवानी चाहिए।(ये हैं 5 सबसे सस्ती CARS, जानें क्या हैं फीचर्स)

इससे आपको यह पता रहेगा कि कार के टायर सही है या नहीं और फिर आप उन्हें चेंज भी करवा पाएंगी लेकिन अगर आप टायर को चेक नहीं कराएंगी तो इससे आपको बाद में ड्राइविंग करते समय परेशानियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा आपको कार की फ्यूल इंजेक्टर को भी समय-समय पर सर्दियों में साफ करते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

3)हीटर का रखें ध्यान

आपको कार में लगे हुए हीटर को भी चेक करते रहना चाहिए कि वह सही से काम कर रहा है या नहीं क्योंकि सर्दियों के समय कार का हीटर अधिक यूज होता है इसलिए आपको उसे चेक करना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा आपको विंडशील्ड वाइपर को भी साथ में जरूर चेक करना चाहिए।(गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान)

आपको विंडशील्ड वाइपर चेक करते समय ये भी देखना चाहिए कि कही पर कोई जंग ना लगी हो और कार की बैटरी को भी समय-समय पर देखते रहना चाहिए। अगर आपकी कार की बैटरी बहुत अधिक पुरानी हो गई है तो आपको उसे बदलवाना चाहिए क्योंकि सर्दियों में कार की बैटरी की दिक्कत होने लगती है इसलिए इसे चेंज करवाना बेहद जरूरी होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?

तो ये थी वो चीजें जिससे आप अपनी कार का सर्दियों में भी ध्यान रख सकती हैं और ड्राइविंग करते समय आपको परेशानी नहीं होगी। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।