अलग सेक्टर में नौकरी करता है पति! इन टिप्स की मदद से मैनेज करें मैरिड लाइफ...नहीं आएगी रिश्ते में परेशानी

पति-पत्नी जब अलग-अलग सेक्टर में काम करते हैं, तो कई बार साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में कई बार रिश्ते में परेशानियां आने लगती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इन टिप्स की मदद से अपनी मैरिड लाइफ मैनेज कर सकती हैं।
Happy married life secrets

हैप्पी मैरिड लाइफ सिर्फ कहानियों और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा नहीं होता है। रियल लाइफ में भी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो सकती है, बस उसके लिए रिश्ते में प्यार, विश्वास और समझदारी की जरूरत होती है। यह प्यार, विश्वास और समझदारी किसी एक शख्स की नहीं, बल्कि पति-पत्नी दोनों की कोशिशों के साथ ही आती है। लेकिन, जब पति-पत्नी अलग-अलग सेक्टर में नौकरी या काम करते हैं तो उनके शेड्यूल, काम करने के तरीके और चुनौतियां अलग होती हैं। ऐसे में कई बार एक-दूसरे को समझना और तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर मैरिड लाइफ को मैनेज न किया जाए, तो रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं।

अलग-अलग सेक्टर में काम करने से पति-पत्नी के बीच कभी टाइम मैनेजमेंट, वर्क प्रेशर और कम्यूनिकेशन गैप जैसी समस्याएं आ सकती हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि इन समस्याओं को मैनेज नहीं किया जा सकता है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इन समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर अलग-अलग सेक्टर में नौकरी या काम करने वाले पति-पत्नी अपने रिश्ते को खुशहाल और मजबूत बना सकते हैं।

मैरिड लाइफ मैनेज करने में मदद कर सकते हैं ये टिप्स

एक-दूसरे का काम समझें

how to manage married life when both are working

अलग-अलग सेक्टर का साफ मतलब है कि पति-पत्नी का शेड्यूल भी अलग होगा, जिसकी वजह से रिश्ते में चुनौतियां आ सकती हैं। ऐसे में अपने पार्टनर के काम, शेड्यूल और चुनौतियों को समझने की कोशिश करें। इसी के साथ उनके स्ट्रगल को समझें, कामयाबियों को सेलिब्रेट करें। भले ही आपका और पार्टनर का काम अलग या समझ में न आने वाला हो।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके और पति के नेचर में है सूरज-चांद जैसा डिफरेंस? तो इन टिप्स की मदद से रिश्ता बना सकती हैं मजबूत

कम्यूनिकेट करें

हर रिश्ते में कम्यूनिकेट करना जरूरी होता है। अगर आप काम से लौटी हैं और थकी हैं, तो यह अपने पति को जरूर बताएं। क्योंकि, यह जरूरी नहीं है कि आपका पति माइंड रीड कर सकता हो। ऐसे में जब तक अपनी बात नहीं बताएंगी, तब तक पार्टनर का समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

एक-दूसरे के लिए समय निकालें

कई बार आपको लिमिट से बाहर जाकर भी पार्टनर के लिए समय निकालना पड़ सकता है, ऐसे में यह करने से बिल्कुल भी झिझकें नहीं। अलग-अलग शेड्यूल में काम करने की वजह से पार्टनर से ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं तो फोन कॉल, वीडियो चैट या मैसेज से कनेक्ट रहने की कोशिश करें।

दिन खत्म होने के बाद इमोशन्स और चुनौतियों के बारे में भी बात करनी चाहिए, यह इमोशनल इंटिमेसी को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह टिप हैप्पी मैरिड लाइफ मैनेज करने में मदद कर सकता है।

कॉमन चीजें खोजें

अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाले पति-पत्नी के लिए कॉमन चीजें खोजना जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बिना कॉमन चीजों को आप साथ समय नहीं बिता पाएंगे। यह कॉमन चीजें हॉबीज, फिटनेस और वीकेंड ट्रिप्स भी हो सकती हैं। पार्टनर के साथ बॉन्ड मजबूत करने के लिए क्वालिटी टाइम प्लान कर सकते हैं।

सपोर्टिव बनें

tricks to manage married life

पार्टनर के साथ आपका शेड्यूल हमेशा मैच करेगा यह जरूरी नहीं है, ऐसे में प्लान को एडजस्ट करने के लिए तैयार रहें। इसी के साथ पार्टनर के करियर ग्रोथ में सपोर्ट करें। अगर किसी एक की नौकरी या काम ज्यादा स्ट्रेस वाला है तो दूसरा इमोशनल सपोर्ट दे सकता है और घर की जिम्मेदारियां भी उसी तरह से निभा सकता है।

इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

कंपेयर न करें

हर सेक्टर के अपने चैलेंज और फायदे होते हैं, ऐसे में एक-दूसरे का वर्कलोड, सैलरी और करियर प्रोग्रेस को कंपेयर न करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में परेशानी आ सकती है। अगर आप और आपका पार्टनर अलग-अलग फील्ड और सेक्टर से हैं, तो उसकी यूनीक चीजों की तारीफ करें और एक-दूसरे से कंपीट करने से बचें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP