अपनी पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी से फोन कवर को दे सकती हैं एलिगेंट लुक, यहां देखें यूनिक आइडियाज

DIY Back Cover Decoration Ideas: स्मार्टफोन को स्टाइलिश और अलग लुक देने के लिए बाजार में कई तरह के फैंसी फोन कवर आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपनी पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी भी आपके फोन को एलिगेंट लुक देने का काम कर सकती हैं।
image

पुरानी और टूटी हुई ज्वेलरी का इस्तेमाल करके आप अपने फोन कवर को नया रूप दे सकते हैं। यह एक मजेदार और क्रिएटिव DIY तरीका हो सकता है। इससे आपकी पुरानी और बेकार पड़ी ज्वेलरी भी बर्बाद नहीं जाएगी। काली पड़ी पायल, टूटे हुए कंगन, बेकार पड़े मोती या रंगीन पत्थर आपके साधारण से फोन कवर को एक शानदार लुक दे सकते हैं। फोन कवर को अट्रैक्टिव बनाने का यह एक किफायती तरीका है।

अगर, आपके फोन कवर भी गंदे दिख रहे हैं और आपके पास कई पुरानी ज्वेलरी पड़ी है, तो आप इस तरह का डीआईवाई तरीका अपना सकती हैं। आइए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार और यूनिक आइडियाज के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी से अपने फोन कवर को एक एलिगेंट और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

पुरानी और टूटी हुई ज्वेलरी को ऐसे करें रियूज(How To Reuse Broken and Old Jewellery At Home)

Mobile cover DIY decor ideas

मोतियों और छोटे पत्थरों से बनाएं पैटर्न

आप अपनी पुरानी मालाओं या चूड़ियों से छोटे-छोटे रंगीन मोती और पत्थरों को निकालकर उन्हें अपने फोन कवर पर अलग-अलग पैटर्न में चिपकाएं। इसके लिए आप मजबूत ग्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप सीधी लाइनें, कर्व या कोई भी अपनी पसंदीदा डिजाइन बना कर एक पैटर्न तैयार कर सकती हैं। यह आपके फोन कवर को एक क्लासी लुक देगा।

टूटे हुए कंगन या ब्रेसलेट का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास कोई खूबसूरत कंगन या ब्रेसलेट है, जो टूट गया है, तो उसके कुछ खास हिस्सों को निकालकर आप अपने फोन कवर पर चिपका सकती हैं। आप पूरे कंगन को थोड़ा एडजस्ट करके भी कवर पर फिक्स कर सकती हैं। इसके बाद, आपका फोन कवर एक स्टेटमेंट पीस की तरह नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है मोबाइल कवर पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

पुरानी पायल की घुंघरू लगाएं

Mobile back cover decoration idea

पुरानी पायल की छोटी-छोटी घुंघरू निकालकर उन्हें फोन कवर के किनारों पर या नीचे की तरफ लगाएं। यह आपके फोन को एक ट्रेंडी लुक देगा। जब आपका फोन हिलेगा तो यह हल्की आवाज एक अलग ही आकर्षण पैदा करेगी, जो आपके दोस्तों को भी काफी इंटरेस्टिंग लगेगा।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल पर कैसे वॉलपेपर नहीं लगाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

ब्रोच या पेंडेंट को बनाएं सेंटरपीस

अगर आपके पास कोई पुराना और खूबसूरत ब्रोच या पेंडेंट है जिसे आप अब इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो उसे अपने फोन कवर के बीच में एक सेंटरपीस की तरह चिपका दें। यह आपके फोन कवर को तुरंत एक एलिगेंट और विंटेज लुक देगा। आप ब्रोच के आसपास छोटे-छोटे मोती या स्टोन भी लगा सकती हैं ताकि यह और भी आकर्षक लगे।

इसे भी पढ़ें-फोन के साथ मिलने वाला ट्रांसपेरेंट कवर क्यों हो जाता है कुछ समय बाद पीला? जानें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP