Clothes Freshness Tips: हम अक्सर कपड़ों को धोकर अलमारी में रख देते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद उनमें से ताजगी गायब हो जाती है। कई बार तो हल्की सी सीलन या बंद जगह की महक भी आने लगती है, जिससे कपड़े पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में हम महंगे एयर फ्रेशनर या फैब्रिक मिस्ट का सहारा लेते हैं, जो हमारी जेब पर भारी पड़ते हैं। इस स्मेल से बचने के लिए हम सभी ऑफिस , प्रोग्राम या फिर किसी से मिलने के लिए जाने पर, घर से बाहर निकलने से पहले कपड़ों पर परफ्यूम स्प्रे करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनके कपड़े से एक अच्छी खुशबू आए। रोजाना इस्तेमाल होने के कारण परफ्यूम जल्दी खत्म हो जाता है। अब ऐसे में लोग बाजार से महंगे और अच्छी महक वाले परफ्यूम या डियोड्रेंट खरीद कर लाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसके खत्म होने पर समय की कमी के कारण इन्हें खरीदने नहीं जा पाते हैं। वहीं कई बार जेब इन्हें खरीदने की परमिशन नहीं देते हैं।
अब ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि आप केवल 2 रुपये में इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं, तो यकीनन आपको भरोसा नहीं हो पाएगा। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह 2 रुपये वाली चीज कौन सी है, जिससे आप बिना परफ्यूम डाले कपड़े से अच्छी महक पा सकती हैं।
बिना परफ्यूम डालें कपड़े से कैसे पा सकती हैं अच्छी महक?
बरसात में सीलन और नमी के कारण अलमारी में रखे कपड़ों से भी अजीब महक आने लगती है। ऐसे में अगर कपड़ों को दोबारा धूप या बिना परफ्यूम डालें, बाहर चले आए तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हम सभी परफ्यूम को एक बार डालने के बजाय चार से पांच बार स्प्रे करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर अपनी सेंट की बोतल को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में नहीं सूख रहे हैं कपड़े? इन 3 जुगाड़ू हैक्स से करें ड्राई...धूप का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
जरूरी सामान
- चावल के कुछ दाने
- सूती पतला कपड़ा
- परफ्यूम की बोतल
क्या करें
- कपड़ों से बिना परफ्यूम छिड़कने खुशबू पाने के लिए, कपड़ों को धुलकर अलमारी में रखने के बाद एक सूती कपड़े में चावल के 20-25 दाने रखें।
- अब दाने पर परफ्यूम छिड़क कर कपड़े को पोटली आकार बनाएं।
- इसके बाद पोटली को हाथ पर रखकर हिलाए या दानों को कपड़े के ऊपर से रगड़े।
- इस प्रक्रिया को करने से परफ्यूम सभी दानों में अच्छे से मिक्स हो जाएगा।
- अब पोटली को अलमारी में कपड़ों को बीच में रखें।
- अगर कपड़े ज्यादा है, तो 5-6 पोटली बनाकर अलमारी में अपने हिसाब से रख दें।
- चावल के दाने आप बाजार से 2-5 रुपये के लाकर कपड़ों को महका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-काला पड़ने लगा है पति की शर्ट का कॉलर? रगड़-रगड़कर अब नहीं होगा हाथों में दर्द...इस 1 घोल से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों