herzindagi
reuse idea waste material

Reuse Idea: कबाड़ समझकर फेंकने से पहले जरूर जान लें घर में पड़ी बेकार चीजों का रीयूज

Unique Reuse Ideas: अगर आप घर पर मौजूद वेस्ट सामान को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो आपको बता दें कि आप इनका सही इस्तेमाल कर दोबारा से उपयोग में ला सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-11, 10:00 IST

Reuse Idea Household Item: हम सभी अक्सर घर में मौजूद प्लास्टिक बॉटल, अखबार, साइकिल चेन, टूटे टूथब्रथ, एग कार्टन, फ्यूज बल्ब आदि को बेकार समझकर कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जिन सामानों को हम बेकार समझ लेते हैं वह हमारे कई कामों को आसान बनाते हैं। अगर आप चाहें तो एक बार इस्तेमाल होने के बाद बेकार हुए सामान अपनी सूझबूझ से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप को क्रिएटिविटी और पैसे की बचत करना पसंद है तो ये आइडियाज आपके लिए काफी यूजफुल साबित होने वाले हैं। चलिए जानते हैं घर पर पड़ी किन चीजों को नए तरीके से इस्तेमाल कर यूजफुल सामान बना सकती हैं।

साइकिल चेन का इस्तेमाल

cycle chain reuse

अगर आपके घर पर बच्चों की साइकिल या कोई पुरानी साइकिल की चेन पड़ी हुई है तो आप इसका इस्तेमाल घर के डेकोरेशन आइटम बनाने में कर सकती हैं। हम सभी घर में फैंसी लैंप लाइट या हैंगिंग बल्ब का यूज करते हैं। ऐसे में आप पुराने लैम्प या बल्ब को चेन की मदद से क्रिएटिव लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- टिफिन बॉक्स के कवर को फेंके नहीं ऐसे करें दोबारा रियूज

फ्यूज बल्ब का करें इस्तेमाल

how to reuse fuse bulb

जब कभी भी घर में लगा बल्ब फ्यूज हो जाता है तो उसे निकालकर कूड़े के ढेर में तुरंत फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन बल्ब की मदद से डेकोरेशन आइटम जैसे ऑयल लैम्प , हैंगिंग प्लांटर आदि बना सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप इन बल्बों को कलर कर कलरफुल डोरी में बांधकर झालर बना सकती हैं।

प्लास्टिक बॉटल का इस्तेमाल

reuse idea plastic bottel

हम सभी के घर आसानी से मिलने वाले सामान सबसे पहला नाम प्लास्टिक बोतल का है। अब ऐसे में बहुत सारी बोतल घर पर इकट्ठी हो जाती हैं। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल कर प्लांटर पॉट, पेन स्टैंड, ऑर्गेनाइजर आदि के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

टूथब्रश का उपयोग कर बनाएं स्टैंड

toothbrush reuse

खराब हो गए टूथब्रश को बेकार समझ कर अक्सर हम सभी इन्हें फेक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल की-चेन, क्लीनिंग ब्रश, स्टैंड आदि बनाने में कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

एग ट्रे का करें इस्तेमाल

egg tray  reuse idea

एग ट्रे का इस्तेमाल कर आप प्लांट को उगाने के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ढेर सारे एग कर्टन इकट्ठा हो गए हैं तो आप इसकी मदद स्टूल भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Reuse Tips: टॉयलेट पेपर के कार्डबोर्ड से बनाएं ये क्राफ्ट

ढक्कन का दोबारा करें इस्तेमाल

bottel cap reuse

घर में पड़ी बोतल के ढक्कन का इस्तेमाल कर आप आर्गनाइजर, स्टेंड, टोकरी, पर्स आदि बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Sutterstock, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।