herzindagi
Recycle Plastic Bottles

घर में बेकार पड़ी बोतलों से ऐसे बनाएं खूबसूरत टेबल लैंप और लालटेन, हर कोई देखता रह जाएगा

Plastic bottle reuse: क्या आप भी प्लास्टिक की बोतलों को यूज करने के बाद उन्हें फेंक देती हैं ? आज हम आपको बोतलों से लालटेन और टेबल लैंप बनाना सिखाने जा रहे हैं। इनको आप अपने घर में रखकर कमरे और ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 23:01 IST

सभी घरों में प्लास्टिक की बोतलों में कोल्ड ड्रिंक, शिकंजी और जूस आता होगा। ऐसे में हम इन बोतल को खाली हो जाने के बाद या तो फेंक देते हैं या कुछ दिन इनमें भरकर पानी पी लेते हैं। वहीं, कुछ लोग इनका रियूज करके इनसे गमले या फ्लावर पॉट आदि बना लेते हैं। ऐसे में इसपर 'आम के आम गुठलियों के दाम' वाली कहावत एकदम ठीक बैठती है। आज हम आपको इस लेख में प्लास्टिक की बोतलों की मदद से घर को डेकोरेट करने वाली चीज का आइडिया देने जा रहे हैं। इससे आप अपने कमरों और ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा सकती हैं।

आपको बता दें कि  इन प्लास्टिक की बोतल से घर के लिए खूबसूरत लालटेन और टेबल लैंप बना सकती हैं। इनको बनाने का  तरीका भी बेहद आसान है। इनकी मदद से आप अपने घर को तो सुंदर रूप देंगी ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी बनेंगी। आइए जान लेते हैं, कैसे आप अपनी क्रिएटिविटी से  इनको बना सकती हैं।

प्लास्टिक बोतल से ऐसे बनाएं टेबल लैंप

table lamp with plastic bottle

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक प्लास्टिक की बोतल लेनी हैं।
  • बोतल को आप अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
  • अब आपको इस बोतल का ढक्कन हटाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गोल आकार में काटना है।
  • ब्रश की मदद से अपनी मनपसंद का कोई भी कलर पूरी बोतल पर कर दें।
  • जिस हिस्से पर कट लगाया है उसके चारों ओर ग्लिटर कलर करें।
  • इसको करीब एक घंटे के लिए सूख जाने दें।  
  • बोतल के अंदर आप कोई भी बैटरी वाली लाइट रख दें।
  • अब एक हार्ड पेपर लेकर उसको ऐसे फोल्ड करें कि पंखा बन जाए।
  • इस पंखे को आपको तस्वीर में दिखाई गई छाते की आकृति देनी है और अपनी बोतल के ऊपर रख देना है।
  • आपका शानदार सा टेबल लैंप बनकर तैयार है।
  • इसको आप अपनी स्टडी टेबल या रूम की साइड टेबल कहीं भी रखें।

ये भी पढ़ें: Reuse Hacks: तेल की खाली बोतल को दोबारा यूज करने के आसान तरीके जानें

प्लास्टिक बोतल से ऐसे बनाएं लालटेन

plastic bottle lantin

  • लालटेन बनाने के लिए आपको हैंडल वाली बोतल लेनी होगी।
  • इसको आप साफ करके सुखा लें।
  • अब आपको बोतल के ऊपरी हिस्से को ढक्कन समेत काटना है।
  • इसके बाद एक कार्ड बोर्ड लेकर उसको चौकोर आकृति में काट लें। साथ ही, उसके बीच में होल कर दें।
  • इसको आपको बोतल के नीचे वाले हिस्से के ऊपर की साइड चिपकाना है।
  • ऊपर की ओर काटे गए हिस्से को इसपर चिपका दें। ध्यान रहे कि आपको इस ढक्कन को आधा चिपकाना है,  ताकि वो खुल सके और बंद हो पाए।
  • कोई भी पसंदीदा कलर से  बोतल और कार्ड बोर्ड को पेंट कर  दें।
  • बोतल के निचले हिस्से पर आपको दो जगहों पर छेद करके उसमें रस्सी बांधनी है।
  • साथ ही, अंदर आप इसके कोई भी बैटरी वाली लाइट या बल्ब रख दें।
  • कलर करने के बाद आप बोतल को स्टोन्स, मोतियों और स्पार्कल से सजा भी सकती हैं।
  • आपकी प्यारी सी लालटेन बनकर तैयार है। आप इसे घर के कमरे या ड्राइंग रूम और लॉबी में कहीं भी टांग सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

ये भी पढ़ें: Nail Paint Bottle Reuse: बड़े काम की है नेल पॉलिश की खाली बोतल, बनाएं होम डेकोरेशन की ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।