पुरानी साड़ी से बनाया जा सकता है खूबसूरत शोल्डर बैग, जानिए स्टेप बाय स्टेप

अगर आपके पास कोई जली या फिर फटी हुई साड़ी रखी है, तो आप इसे फेंकने के बजाय एक खूबसूरत बैग तैयार कर सकती हैं, कैसे जानिए। 

how to make shoulder bag from old saree iin hindi

आजकल साड़ी पहनने का क्रेज काफी देखा जा रहा है। क्योंकि अब ज्यादातर महिलाएं हर फंक्शन में साड़ी को ही प्राथमिकता देते हैं। इसलिए उनके पास साड़ी के बहुत सारे कलेक्शन होते हैं। कई बार तो महिलाओं के वार्डरोब में इतनी साड़ी इकट्ठा हो जाती हैं कि रखने तक की जगह नहीं होती है। सबसे अजीब बात तो यह है कि इनमें से कुछ साड़ियों को महिलाएं हाथ तक नहीं लगाती हैं और वह रखे-रखे पुरानी हो जाती हैं या फिर खराब हो जाती हैं। इसके अलावा, कई साड़ी ऐसी भी होती हैं, जिसमें दाग लग जाते हैं या फिर जल जाती हैं। यह साड़ी फिर किसी काम की नहीं रहती और मजबूरन हमें इन साड़ियों को फेंकना पड़ जाता है।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी साड़ी रखी है जो जल गई है या फिर फट गई है, तो आप इसे फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप साड़ी की मदद से बैग बना सकती हैं अब आप यह सोच रही होंगी यह कैसे संभव हो सकता है? तो आपको बता दें कि साड़ी से शोल्डर बैग बनाना बहुत ही आसान है बस आपको इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।

आवश्यक सामान

How to make bag in hindi

बैग बनाने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • पुरानी साड़ी (कोई भी कलर की)
  • सिलाई मशीन
  • चौक
  • कैंची
  • धागा
  • चेन
  • सादा कपड़ा
  • बैल

स्टेप- 1

How to make bag at home

बैग बनाने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी का चुनाव करना है, जिससे आप बैग बनाना चाहती हैं। क्योंकि अगर साड़ी अच्छी नहीं होगी, तो आपका बैग भी अच्छा नहीं बनेगा। इसलिए आप साड़ी का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा मोटा और मजबूत हो।

इसके लिए आप बनारसी साड़ी ले सकती हैं क्योंकि बनारसी साड़ीअन्य साड़ी के मुकाबले थोड़ी मोटी और मजबूत होती है। अगर आप पतली साड़ी ले रही हैं, तो आप इसके नीचे अस्तर का कपड़ा भी लगा सकती हैं। इससे आपका बैग अच्छा भी लगेगा और काफी समय तक चलेगा भी।

स्टेप-2

bag making tips from old saree

साड़ी को सिलेक्ट करने के बाद, अब आप इसपर बैग के हिसाब से निशान लगा लें जैसे- अगर आप बैग को चकोर रखना चाहती हैं, तो साड़ी पर इसी तरह निशान लगाएं। वहीं, अगर आप बैग को गोल शेप देना चाहती हैं, तो आप गोल निशान लगा लें। निशान लगाने के लिए आप साड़ी के सिंपल हिस्से को बैग के बीच का हिस्सा और पल्लू को बैग नीचे का हिस्सा रख सकती हैं। यह डिसाइड करने के बाद आप साड़ी को फोल्ड कर लें और उसपर बैग की लंबाई के हिसाब से निशान लगा लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी साड़ी के बॉर्डर को इस्तेमाल करने का तरीका जानें

स्टेप-3

जब आप साड़ी को मार्क कर लें, तो अब आप साड़ी की कटिंग करना शुरू कर दें। कटिंग करने के लिए साड़ी को फोल्ड करें या ऊपर नीचे रखें और साड़ी को काट लें। बस आपके बैग की बॉडी तैयार हो गई है। लेकिन कटिंग करते समय आप इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाए हैं, आप उससे थोड़ी जगह छोड़ कर ही साड़ी की कटिंग करें। (आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स)

क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा कम पड़ सकता है। इसके बाद आपको बैग के स्टेप की कटिंग करनी है इसके लिए आप साड़ी से एक सिंपल और सीधी पट्टी निकाल लें और इसे फोल्ड करके साइड में रख दें। आप इसकी लंबाई अपने हिसाब से रख सकती हैं जैसे अगर आपको लंबा शोल्डर बैग पसंद है, तो आप बैग को लंबा रख सकती हैं।

स्टेप-4

साड़ी की कटिंग करने के बाद, अब आपको बैग पर लगाने के लिए अस्तर की कटिंग करनी है। इसके लिए, आपको बस अस्तर को बैग के साथ मिलाकर रखना है और उसी हिसाब से कटिंग करनी है। अगर आप बैग में अलग से चेन लगाना चाहती हैं, तो आप इसकी भी कटिंग कर लें। साथ ही, आप बैग को डिफरेंट तरीकों से डेकोरेट भी कर सकती हैं जैसे- आप बैग पर बेल लगा सकती हैं या फिर कोई पुराना ब्रोच बैग पर लगा सकती हैं।

स्टेप-5

bag making tips at home

इसके बाद, अब आपको बैग की सिलाई करनी है। सिलाई करने के लिए सबसे पहले बैग के स्टेप तैयार करें। आप बैग के स्टेप में मोटा कपड़ा भी लगा सकती हैं इसके लिए बस आप बैग के कटे हुए स्टेप के किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें। इसके बाद, आप बैग की बॉडी को भी सिल दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-मम्मी की पुरानी साड़ियों का इन डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, जानें यूनिक आइडियाज

इसके लिए, सबसे पहले आप इसके ऊपर अस्तर रख दें और फिर सिलाई मशीन की मदद से साइड में सिलाई कर लें। फिर बैग के दोनों तरफ चेन लगा लें और साइडों में बैग के स्टेप भी जोड़ लें। बस हो गया आपका स्टाइलिश बैग तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप बैग के ऊपर बेल भी लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप कैसे पुरानी साड़ी से बैग बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP