कारपेट किसी भी घर के डेकोर को पूरी तरह से बदल सकते हैं। अक्सर लोग अपने होम इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए कारपेट का चयन करते हैं। कारपेट को खरीदने के बाद उसे सही तरह से मेंटेन करना भी जरूरी है। अमूमन हम सभी इसकी समय-समय पर सफाई करते हैं। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि समय के साथ इनमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है और कारपेट को वैक्यूम क्लीन करने के बाद भी वह गंध दूर नहीं होती है। जिससे पूरा घर ही अजीब महसूस होता है। ऐसे में कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
यूं तो आपको मार्केट में भी कई तरह के कारपेट फ्रेशनर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल्स हो सकते हैं, जो छोटे बच्चे या पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, ये कारपेट फ्रेशनर आपकी पॉकेट पर अतिरिक्त बोझ भी डालते हैं। ऐसे में आप खुद घर पर ही कारपेट फ्रेशनर बनाएं। ये कारपेट फ्रेशनर ना केवल ईको-फ्रेंडली होते हैं, बल्कि अधिक सुरक्षित और पॉकेट फ्रेंडली भी माने जाते हैं। ये कारपेट फ्रेशनर गंध को खत्म करने, नमी को अवशोषित करने और यहां तक कि आपके घर में एक अच्छी महक लेकर आते है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कारपेट फ्रेशनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल से बनाएं कारपेट फ्रेशनर
अगर आपके घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं तो आप इस कारपेट फ्रेशनर को बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जहां बेकिंग सोडा कारपेट से आने वाली बदबू को दूर करता है, वहीं, एसेंशियल ऑयल कारपेट व घर को महकाने में मददगार है।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप बेकिंग सोडा
- अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 10-15 बूंदें
कारपेट फ्रेशनर बनाने का तरीका
- एक कटोरे में बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
- इसे एक शेकर जार में डालें।
- कालीन पर छिड़कें, इसे 15-30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर वैक्यूम करें।
तैयार करें साइट्रस पील कारपेट फ्रेशनर
इस कारपेट फ्रेशनर को खट्टे फलों जैसे संतरे, नींबू आदि के छिलकों की मदद से तैरूर किया जाता है। साइट्रस में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं जो कारपेट को बेहतर तरीके से क्लीन करने में मदद करती हैं। इस कारपेट फ्रेशनर से एक भीनी-भीनी खुशबू आती है।
आवश्यक सामग्री
- संतरे, नींबू या नीबू के छिलके
- 1 कप पानी
कारपेट फ्रेशनर बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप खट्टे फलों के छिलकों को पानी में लगभग 15-20 मिनट तक उबालें।
- अब इसे ठंडा होने दें।
- तैया पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में डालें।
- कालीन पर हल्के से स्प्रे करें और सूखने दें।
इसे भी पढ़ें-गंदे कारपेट को करना है साफ तो इन आसान हैक्स को करें फॉलो
कॉफी ग्राउंड से बनाएं कारपेट फ्रेशनर
कॉफी ब्रूइंग के बाद अगर आप कॉफी ग्राउंड को यूं ही फेंक देते हैं तो अब आप इसकी मदद से कारपेट फ्रेशनर बनाएं। कॉफी ग्राउंड वास्तव में गंध न्यूट्रलाइज़र की तरह काम करता है और इसलिए कारपेट फ्रेशनर बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जाना काफी अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे
आवश्यक सामग्री
- इस्तेमाल किया हुआ कॉफी ग्राउंड
- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
कारपेट फ्रेशनर बनाने का तरीका
- सबसे सूखे कॉफी ग्राउंड को एक बाउल या मैश बैग में रखें।
- अब इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- अब इसे कुछ घंटों के लिए कालीन पर छोड़ दें, फिर वैक्यूम करें।
- आप देखेंगी कि कालीन से आने वाली बैड स्मेल दूर हो गई है।
इसे भी पढ़ें-फुट मैट्स से आ रही गंदी बदबू को बिना धोए ऐसे करें दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों