DIY Tips to Make Gloves at Home

DIY Tips: घर पर ही अपने लिए तैयार कर सकती हैं ग्लव्स, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

DIY Tips To Make Gloves at Home: इस आर्टिकल में घर पर ही ग्लव्स बनाने का सबसे आसान तरीका बताया गया है। आप यहां से आइडिया ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-14, 22:35 IST

ग्लव्स केवल ठंड के मौसम में हाथों को गर्म रखने का काम ही नहीं करता है, बल्कि यह हाथों को गंदा होने से भी बचाने में मदद करता है। कई लोग ऐसा सोचते हैं कि दस्ताने का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही होता है, जबकि ऐसा नहीं है। इसका उपयोग साफ-सफाई, बागवानी या फिर अपने बालों को रंगते समय भी किया जाता है। 

ग्लव्स कई कामों में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके लिए लोग बाजार से दस्ताने खरीदते हैं, जो कि काफी महंगे होते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर भी अपने लिए दस्ताने बना सकती हैं। इससे आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा और ग्लव्स खरीदने में पैसे भी खर्च नहीं होंगे। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही DIY तरीके से दस्ताने बनाने का सबसे आसान तरीका बताते हैं।

ग्लव्स बनाने के लिए जरूरी सामान

  • कपड़ा (ऊन या कोई भी सॉफ्ट फैब्रिक)
  • कैंची
  • सूई और धागा
  • इलास्टिक
  • टेप या पेंसिल
  • एक पुराना दस्ताना (पैटर्न के लिए)
  • पुराना अखबार

घर पर कैसे बनाएं ग्लव्स?

when-to-change-gloves

सबसे पहले बनाएं पैटर्न 

ग्लव पैटर्न बनाने के लिए अखबार की शीट पर अपने हाथ को रखें। पेंसिल का उपयोग करके अपने नाखून की लंबाई को ध्यान में रखते हुए अपने हाथ के चारों ओर निशान बनाएं। ध्यान रहे अपने हाथ से थोड़ी सी दूरी पर रेखा खींचे, ताकि फीटिंग अच्छी बन सके। 

ग्लव्स बनाने के लिए कपड़ा काटें

gloves making tips

अखबार का कटआउट लें और इसे कपड़े पर अच्छी तरह पिन करके रखें,  जिससे हाथ का पैटर्न सही तरीके से ट्रेस हो सके। अब, अखबार के पैटर्न के अनुसार कपड़े को काट लें। ध्यान रखें कि आप दोनों हाथों के लिए दो सेट बनाएं। इसके बाद कपड़े को काट कर अलग कर लें।

इसे भी पढ़ें- ठंड से हैं परेशान तो जरूर खरीदें 200 रुपये से भी कम में ये स्टाइलिश ग्लव्स

ऐसे करें ग्लव्स की सिलाई 

आपको अब अंगूठे और बाकी उंगलियों वाले हिस्से को अच्छी तरह सिलाई करना है। कपड़े के किनारे पर सिलाई की रेखाएं खींचें, अपने हाथ के साइज के हिसाब से मार्जिन बनाकर फिटिंग को ध्यान में रखते हुए सिलाई करें। कलाई के हिस्से में इलास्टिक लगाएं, ताकि दस्ताने ढीले न हों। सभी किनारों को अच्छे से सिल दें।

इसे भी पढ़ें-  ग्लव्स को इस तरह से रखें साफ, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

खूबसूरत ग्लव्स बनाने के लिए करें ये काम

winter gloves

अगर आप अपने दस्तानों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इसे मोतियों, रिबन, या कढ़ाई करके सजा सकती हैं। यह आपके ऊपर है कि आप अपने ग्लव्स को कितना यूनिक दिखाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें- घर के इन कामों को करते समय जरूर पहनने चाहिए आपको ग्लव्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।