herzindagi
homemade fertilizers for tulsi plant

Tulsi Plant Care Tips: तुलसी के पौधे को हरा रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं खाद

<strong>Tulsi Plant Care Tips:&nbsp;</strong>घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत शुभ माना जाता है, पर कई बार तुलसी का पौधा सूख जाता है और केयर करने के बावजूद भी ग्रोथ नहीं होती है। तुलसी के पौधे को हरा रखने के लिए आप ऐसे खाद बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 13:18 IST

वास्तु के अनुसार, तुलसी का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है और इसलिए इसका सूखना शुभ नहीं माना जाता। इसलिए तुलसी को हमेशा हरा-भरा रखना हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है। कई बार तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगता है जिसके पीछे की वजह समझना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप घर पर ही खाद बना सकती हैं और तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकती हैं।

1)ऐसे बनाएं केले के छिलकों से खाद

केले के छिलकों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ में सहायक होते हैं। आप केले के छिलकों को धूप में सुखाने के बाद, उन्हें पीसकर पाउडर बनाकर मिट्टी में मिला सकती हैं और इसे मिट्टी में मिला सकती हैं। इसके अलावा आप एक बॉउल में पानी लेकर उसमें केले के छिलके डालें और उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को तुलसी के पौधे की मिट्टी के साथ मिक्स कर दें। इससे तुलसी की ग्रोथ सही तरह से होगी।

2)अगरबत्ती की राख से बनाएं खाद

तुलसी के पौधे के लिए अगरबत्ती की राख भी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसे आप आसानी से पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। अगरबत्ती या धूपबत्ती की राख कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो तुलसी के पौधों के लिए बहुत अच्छी होती है।

अगरबत्ती की राख को और दो चम्मच चाय पत्ती को एक छोटे बॉउल पानी में मिला लीजिए। इसके बाद इस पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें। इस खाद को आप 2 से 3 महीनों में एक बार ही इस्तेमाल करें। पोषक तत्वों से भरपूर अगरबत्ती की राख तुलसी के पौधे को हरा-भरा करने में मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें-तुलसी की पूजा में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां

3)सब्जियों और फलों के छिलकों का करें यूज

making of fertilizer for tulsi plant at home

सब्जियों और फलों के छिलकों में भी कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। आप इन छिलकों को धूप में सुखाकर और पीसकर, पाउडर तैयार कर सकती हैं। इसके बाद इस पाउडर को तुलसी के पौधे की मिट्टी में मिला दें। इसके अलावा आप बगीचे में बिखरें हुए फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ज्योतिष के अनुसार किन घरों में नहीं होना चाहिए तुलसी का पौधा, हो सकता है भारी नुकसान

यह विडियो भी देखें

इस तरह से आप तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकती हैं और पौधे को हरा-भरा रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।