
पारिजात कई मनमोहक फूल वाले पौधों में से एक है। इसके फूल खिलने के बाद जमीन पर गिर जाते हैं। इस पौधे में फूल, रात के समय खिलते हैं और सूरज उगते ही शाखाओं से गिर जाते हैं। इस फूल को कोरल जैस्मिन, ट्री ऑफ सोरो, नाईट जैस्मिन, हरसिंगार भी कहते हैं। यह पौधे अगर आपके घर पर है और इसमें फूल नहीं आ रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर खाद बना सकती हैं।
पारिजात का पौधा उपजाऊ मिट्टी में उगता है। ऐसी मिट्टी, जिसमें पानी न रुकता हो। खाद बनाने के लिए आपको 40 से 50 प्रतिशत खेत की मिट्टी लेनी होगी , 30 प्रतिशत गोबर खाद, और 20 प्रतिशत रेत या कोकोपीट, को एक बर्तन में लेकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद एक कप पानी इसमें डालें और दोबारा मिक्स करें। फिर इसे एक दिन के लिए छांव वाले स्थान पर रख दें। अगले दिन इस खाद को आप पारिजात के प्लांट की मिट्टी में मिक्स कर सकती हैं। इससे पौधे में डालने के कुछ दिन बाद ही आपको फूल नजर आने लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें-Gardening Tips: प्लास्टिक की बोतल में उगाएं गुलाब का पौधा, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

पारिजात के पौधा की मिट्टी पर गोबर को सबसे पहले डालें और इसके बाद नीम के पत्ते को इसके ऊपर फैला कर हल्का से दबा दें। उसके बाद ऊपर से फिर से दोबारा गोबर की खाद डालें और गोबर की दूसरी लेयर पूरी होने पर दोबारा नीम के पत्तों को फैलाकर पानी भर दें। ऐसा करके इसे तीन से छह महीने के लिए छोड़ दें और समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें। उसके बाद जैविक खाद बनकर तैयार हो जाएगी और यह पारिजात के पौधे को पोषक तत्व देंगे।
फलों के छिलके को मिट्टी के गमले में डालकर बराबर कर लें। इसके बाद गमले में बची हुई चायपत्ती के अलावा मुरझाए हुए फूलों को डालें। इसके बाद गमले में एक चुटकी नमक डालें और फिर किसी बर्तन से ढककर एक सप्ताह के लिए छोड़ दें। एक सप्ताह बाद यह खाद के रूप में तैयार होगी और इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मिट्टी के ऊपर आप पारिजात का पौधा लगा सकती हैं। इसके अलावा आप यह खाद कंटेनर में बना कर भी पौधे की मिट्टी के साथ मिक्स कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:कफ की समस्या दूर करने वाला यह पौधा गार्डन में जरूर लगाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।