दवा के खाली रैपर और नेलपेंट की मदद से तैयार करें खूबसूरत इयररिंग्स, देखते ही रह जाएंगे लोग

Medicine Wrapper Reuse: अगर आपसे कहें कि आप बाजार में मिलने वाले अलग-अलग डिजाइन की इयररिंग्स को घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। जी हां दवा के खाली रैपर इसके लिए केवल आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते हैं इसे कैसे बना सकती हैं।
image

How To Make Earrings With Medicine Wrapper: हम सभी के घर में कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसका एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं। उनमें से एक चीज है दवा का खाली रैपर। जी हां दवा का खाली रैपर। हम सभी डेली वियर से लेकर शादी या किसी फंक्शन में सुंदर दिखने के लिए अलग-अलग डिजाइन की इयररिंग्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन कई बार दुकानदार सिंपल सी दिखने वाली ईयररिंग्स का रेट बहुत ज्यादा बताते हैं, जिसकी वजह से हम उन्हें नहीं खरीदते हैं।

अब ऐसे में अगर आप चाहे तो बाजार जैसी ईयररिंग को घर पर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल दवा का खाली रैपर की जरूरत होगी। चलिए जानते हैं कि दवा के खाली रैपर से इयररिंग्स कैसे बनाकर तैयार कर सकती हैं।

दवा के खाली रैपर से बनाएं सुंदर इयररिंग्स

DIY Earrings

अक्सर हम सभी दवा खाने के बाद खाली हुए रैपर को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि इसका सही इस्तेमाल कर आप अपने या दोस्तों के लिए इयररिंग्स बनाकर गिफ्ट दे सकती हैं।

जरूर सामग्री

  • नेल पेंट
  • मोती (ग्लोडन, सफेद रंग की मोतियों की लड़ी)
  • ग्लू
  • कैंची
  • प्लास्टिक शीट
  • हुक
  • सफेद नग

इसे भी पढ़ें-Plastic Box Lid Reuse Ideas: किचन के खराब डिब्बों के ढक्कनों का ऐसे करें रियूज, घर का हर कोना जाएगा चमक

बनाने का तरीका

Medicine Wrapper Crafts

अगर आप हैवी और पार्टी वियर इयररिंग्स बनाना चाहती है, तो आप छोटे और बड़े दवा के दो पत्ते लेकर इसे बनाती हैं, तो यह ज्यादा सुंदर लगेगा। बड़े ईयररिंग्स बना रही हैं, तो इसके लिए आप दो अलग-अलग साइज के दवा के खाली रैपर चुनकर उन्हें काटकर अलग-अलग पेस्ट करके सजाएं।

  • इयररिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले दवा के खाली रैपर लें।
  • इसके बाद इसके ऊपर के हिस्से पर अपने मनपसंद रंग से कलर कर दें।
  • अब इसे सूखने के लिए 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद कलर हुए हिस्से के बाहरी हिस्से को कैंची से काटकर हटा दें।
  • कटे हुए हिस्से को प्लास्टिक सीट पर रखकर चिपकाएं।
  • बगल में ग्लू लगाते हुए मोती की लड़ी को उसके किनारे चिपकाएं।
  • पहले गोल्डन और इसके बीच में सफेद मोती की पतली लड़ी को साइज का कट कर चिपकाएं।
  • लास्ट में सफेद नग को पेंसिल की मदद से रखते हुए ग्लू की मदद से पेस्ट करें।
  • अब एक्सट्रा प्लास्टिक शीट को काटकर अलग करें।
  • तैयार हुए ईयररिंग के हिस्से के पीछे ग्लू लगाकर हुक लगाएं।
  • एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए हुक को किसी पतले कपड़े को ईयररिंग के साइज का काटकर उसके चिपकाएं।
  • इस तरह से आप अपने लिए मनपसंद डिजाइन की ईयररिंग तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने मेकअप कंटेनर को इन तरीकों से किया जा सकता है रियूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP