Cool Fertilizer for Plants: गर्मी में पौधों को झुलसने से बचाएगी घर पर तैयार की गई ये खाद, फरवरी में बनाकर ऐसे करें स्टोर

Plant Care Tips: अगर आप अपने बगीचे के पौधे को गर्मी की तेज धूप से बचाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप फरवरी महीने से ही ठंडी खाद बनाकर स्टोर कर सकती हैं। यह खाद पौधों को जरूरी पोषक तत्व देती है और मिट्टी की नमी को बनाए रखने में मदद करती है, जिससे पौधे गर्मी से सुरक्षित रहते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बना सकते हैं ये खाद-
cool compost to protect plants
cool compost to protect plants

How To Make Cold Compost: वर्तमान में अधिकतर लोग अपने घरों की छत, बालकनी और पार्किंग एरिया में पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। पौधों को खरीद कर लाना या ग्रो करने से ज्यादा इनकी देखभाल करना जरूरी होता है। अन्यथा इन्हें सूखने और खराब होने में वक्त नहीं लगता है। इस समस्या से प्लांट को बचाने के लिए लोग बाजार से अलग-अलग प्रकार के कंपोस्ट और फर्टिलाइजर के साथ ही पौधों को धूप से बचाने के लिए शेड लगाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार प्लांट खराब होने लगते हैं। जैसा कि सर्दी का लगभग मौसम खत्म होने के साथ ही हल्की-हल्की धूप होने लगी है। अब ऐसे में अगर आप अपने बगीचे को धूप की झुलस से बचाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी ठंडी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें बिना किसी समस्या के हेल्दी रख सकती हैं।

छाछ से कैसे बनाएं पौधों के लिए खाद?

cold compost making process

पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए आप छाछ या दही से तैयार खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको पानी, छाछ, नीम की पत्ती, गुड़ और बोतल की जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते कैसे बनाकर करें स्टोर-

  • छाछ से खाद बनाने के लिए सबसे पहले, एक बोतल में 1 कप छाछ को आधा लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अगर आप चाहें तो 1 चम्मच गुड़ भी इसमें मिला सकते हैं। गुड़ पौधों की ग्रोथ में मदद करता है।नीम के पत्तों को तोड़कर इसमें मिलाएं। नीम पौधों को कीटों से बचाता है। अब इन सभी सामग्रियों को 10-15 दिनों के लिए बोतल में बंद करके रखें।
  • ध्यान रखें कि इस लिक्विड को बीच-बीच में हिलाते रहें। इससे बोतल में गैस नहीं बनेगी। साथ ही इसे छांव वाली जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें-गमले में कभी नहीं उगाने चाहिए ये पौधे, मेहनत हो सकती है बर्बाद

गोबर से बनाएं खाद

how to make cool compost to protect plants

  • पौधों को धूप में झुलसने से बचाने के लिए गोबर की खाद बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गोबर और सूखी पत्तियों को अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद इस मिश्रण को कंटेंनर में भरकर और ढक्कन से ढककर 10-15 दिनों के लिए रख दें।
  • मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालें ताकि यह अच्छी तरह से सड़ सके। साथ ही खाद को हफ्ते में दो-चार बार मिक्स करें।
  • इसमें चाय की पत्तियां या कॉफी का चूरा डालें, जिससे खाद की गुणवत्ता बढ़ती है।

स्टोर करके रखने का तरीका

  • तैयार खाद को ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें।
  • इसे एक जूट बैग में भरकर रखें ताकि हवा का पास हो सके और यह जल्दी सड़े।
  • इसे कई महीनों तक स्टोर कर सकती हैं। लेकिन हर 15-20 दिन में खाद को पलटते रहें।

इसे भी पढ़ें-मिल गया लौकी की पैदावार बढ़ाने का देसी नुस्खा, इन चार चीजों से घर पर फ्री में बनाएं खाद और ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP