herzindagi
image

कीड़ों के अटैक ने तुलसी के पौधे को कर दिया है बेकार, तो पानी में मिलाकर डालें ये चीजें

तुलसी का पौधा ऐसा प्लांट है, जो हर घर में लगा हुआ देखने को मिलता है। हालांकि बारिश के दौरान घर इस पौधे का खास-ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आप इसकी केयर में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं, तो कीड़ा प्लांट पर अटैक कर देते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर पौधों के लिए कीटनाशक दवा तैयार कर इसे बचा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 19:35 IST

बागवानी करने का शौक हो या नहीं इसके बावजूद हर घर में आपको तुलसी का पौधा लगा हुआ दिखाई पड़ जाएगा। तुलसी न सिर्फ पूजा के लिए बल्कि औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। हालांकि अगर आप पौधे पर  गौर न करें तो हरा-भरा स्वस्थ पौधा भी कुछ दिनों में सूखा हुआ नजर आ सकता है।

बारिश के दौरान अधिक नमी और कीड़े अक्सर पौधे को खराब कर देते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले कीटनाशक दवाइयां और फर्टिलाइजर खरीद कर लाते हैं। लेकिन बता दें, कि आप इसे घर पर कभी भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। साथ ही दिक्कत दिखने पर तुरंत पानी में मिलाकर गमले में डाल सकती हैं।

तुलसी पौधे को कीटों के आक्रमण से कैसे बचाएं?

How do you keep basil green

पौधे में अगर एक बार कीट लग जाए, तो उसे बहुत मुश्किल से दूर किया जाता है। अन्यथा देखते-देखते हरा-भरा स्वस्थ पौधे पर कीड़े की फौज नजर आती है। यहां आज हम कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के इसे कुछ ही दिनों के भीतर पहले जैसा हरा-भरा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-भूलकर भी पौधे में सीधे न डालें गोबर, जान लें इसका सही तरीका

साबुन का घोल का करें इस्तेमाल

तुलसी के पौधे में लगे कीड़ों को दूर करने के लिए आप साबुन के घोल वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नीम का तेल और साबुन के घोल को मिक्स करके स्प्रे बोतल में भरकर प्लांट पर स्प्रे करें। बता दें नीम तेल एक प्रकार का कीटनाशक ऑयल है, जो टेंट कैटरपिलर के समान फॉल वेब वर्म जैसे कीटों को दूर करता है।

पुदीना का करें इस्तेमाल

पौधे से कीड़ों को दूर करने के लिए आप पुदीना पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पत्ती को पीस कर उसका पेस्ट तैयार करें। अब इसमें लहसुन रस या पेस्ट में पुदीना पेस्ट को मिक्स करके पौधे पर स्प्रे करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कीड़ों से निजात मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

हरी मिर्च का घोल

How do you keep basil plant

तुलसी पौधे को कीड़े-मकोड़े से बचाने के लिए आप हरी मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले हरी मिर्च को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीसे। अब इसे छानकर इसका छान हुआ हिस्सा अलग कर इसमें पानी मिलाएं। पानी और मिर्च को सही अनुपात में मिलाने के बाद स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर स्प्रे करें।

ध्यान रखें ये बातें

  • अगर आपने अपने घर पर कई तुलसी के पौधों को लगा रखा है और उनमें से किसी एक पर कीड़े लग गए हैं, तो उसे बाकी पौधे से दूर करें। अन्यथा वह कीड़े धीरे-धीरे सभी पौधों को खराब कर सकता है।
  • मिर्च का पेस्ट बनाते समय हाथ को कवर रखें।
  • पेस्ट बनाने के दौरान हाथ को बॉडी के किसी भी हिस्से पर न लगाएं। 

इसे भी पढ़ें-मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।