सूखे हुए पौधे को फेंके नहीं, बनाएं खूबसूरत और क्लासी फ्लावर्स...10 रुपये में तैयार करें महंगा डेकोरेटिव आइटम

How To Make Artificial Flowers Decoration Items: क्या आप अपने घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने के बारे में सोच रही हैं। अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। सूखे हुए पौधे और वैक्स की मदद से आप बहुत ही क्लासी और खूबसूरत आइटम तैयार कर सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-07, 13:02 IST
How To Make Artificial Flowers Decoration Items

How to Make Artificial Flowers For Decoration at Home: घर को सजाने के लिए लोग बाजार से कितने ही महंगे-महंगे आइटम्स खरीदते हैं। मार्केट में डेकोरेशन आइटम्स बहुत ही महंगे मिलते हैं। हर कोई घर सजाने के लिए हजारों और लाखों में बिकने वाले डेकोरेशन आइटम्स नहीं खरीद सकता। ऐसे में आपको अपनी क्रिएटिविट दिखानी होगी। अगर आपको DIY करना पसंद है, तो आप बहुत ही आसानी से घर पर बहुत ही खूबसूरत फ्लावर्स बना सकते हैं।

थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और DIY के साथ आप बहुत ही प्यारा फूलों वाला डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं। इसके लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे। आइए जानें, घर पर सूखे हुए पौधों से क्या बनाएं? सूखे हुए पौधे से डेकोरेशन आइटम कैसे बनाएं? फूलों वाला डेकोरेशन आइटम घर पर 10 रुपये में कैसे बनाएं?

क्या-क्या चाहिए?

What is needed to make a flower

  • मोम
  • सूखा हुआ पौधा
  • कलर्स
  • गोंद

मोम के फूल कैसे बनाएं?

How to make wax flowers

फूलों वाला डेकोरेशन आइटम बनाने के लिए सबसे पहले आपको मोम यानी वैक्स से फूल बनाने हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद की वैक्स ले लें। वैक्स को एक कांच की कटोरी में डालकर पिघला लें। इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी को गरम करें। इसमें मोम की कटोरी को डालें और पिघला लें। अब एक दूसरे बर्तन में बर्फ और ठंडा पानी डालकर रख लें। वैक्स जब हल्की गरम हो, उसमें 3-4 उंगलियों की थोड़ा-सा डिप करें और फटाफट उसे बर्फ वाले बर्तन में डाल लें। इससे वैक्स उंगलियों से निकलकर अलग हो जाएगी। ये बिल्कुल फूलों जैसा ही दिखेगा। अब आप अपनी पसंद के अलग-अलग कलर्स से इन्हें तैयार कर लें।

फ्लावर डेकोरेशन आइटम कैसे बनाएं?

How to make flower decoration items

फ्लावर डेकोरेशन आइटम बनाने के लिए किसी भी सूखे हुए, प्लांट को लें। आप गुलाब के सूखे हुए पौधे को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर तैयार किए हुए मोम के फूल गोंद की मदद से चिपकाएं। इन्हें तैयार करने के बाद एक सुंदर से वाज में लगाएं। वाज में मिट्टी और स्टोन्स को भर लें। इससे फ्लावर्स हिलेंगे नहीं और टिके रहेंगे। इस तरह से आपका डेकोरेटिव आइटम केवल 10 रुपये में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप घर के किसी भी हिस्से में रखकर सजा सकते हैं।

यह भी देखें-होम डेकोरेशन के लिए घर पर ऐसे बनाएं आर्टिफिशियल फ्लावर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP