herzindagi
How to learn speaking english

ऐसे डालें English बोलने की आदत, सीखने में नहीं लगेंगे ज्यादा दिन

इंग्लिश बोलना सीखने की प्रैक्टिस कैसे की जाती है वो आप इन पांच टिप्स से जान सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-26, 15:25 IST

इंग्लिश बोलना और उसकी आदत बनाना आजकल का ट्रेंड बन गया है। आजकल बच्चे हिंदी या स्थानीय भाषाओं से ज्यादा इंग्लिश को पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार मां को लगता है कि वो पीछे होती जा रही है। इंग्लिश बोलना सीखना बहुत ही आसान है और कई बार तो इंग्लिश आते हुए भी बोलने की आदत नहीं होने के कारण वो बोल नहीं पाती हैं।

पर अगर आपको इंग्लिश बोलने की आदत नहीं है तो इसे कैसे बनाया जाए इसकी कुछ टिप्स भी आपको बता देते हैं। अगर आपको भी इंग्लिश बोलने की आदत नहीं है तो इन कुछ टिप्स से आप इसकी आदत बना सकती हैं।

1. हर एक बात इंग्लिश में करने की कोशिश करें

एकदम से बहुत सारी बातें इंग्लिश में करने की जगह हर एक बात को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने की कोशिश करें। शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आदत नहीं पड़ेगी। छोटे-छोटे सेंटेंस अगर आप बोलने की कोशिश करेंगी तो आदत भी जल्दी पड़ेगी और वोकेबलरी भी अच्छी होगी। ये तरीका आपकी आदत को सुधारेगा।

english speaking tips

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप बता सकते हैं इन चर्चित अंग्रेजी शब्दों के सही हिंदी मतलब?

2. व्याकरण ना भी आए तो सेंटेंस बनाएं

अधिकतर लोग इस बात से डरते हैं कि उनकी व्याकरण सही नहीं है तो वो गलत बोलेंगे। इस तरह के डर को अपने दिमाग से निकाल दें। बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें व्याकरण नहीं आती है और सेंटेंस फिर भी बना लेते हैं। अमेरिकन इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश में फर्क ज्यादातर व्याकरण का ही है और ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप कहीं से भी अपनी व्याकरण के कारण पीछे हो जाएंगी तो ये गलत है।

यह विडियो भी देखें

english speaking ways

प्रैक्टिस करने से सभी चीज़ों का ज्ञान हो जाएगा चाहे वो व्याकरण हो या फिर वो किसी और चीज़ की बात हो। इसलिए सेंटेंस बनाने की कोशिश करें और परेशान ना हों। बुनियादी व्याकरण आपको आती हो इतना ही काफी है। प्रेजेंट, पास्ट और फ्यूचर का ज्ञान हो इससे ही आपकी इंग्लिश अच्छी हो जाएगी।

3. इंग्लिश फिल्में और टीवी सीरियल हेडफोन लगाकर सुनें

ये एक तरह से दिमाग को ट्रेन करने का तरीका है। आपको इंग्लिश फिल्में और टीवी सीरियल हेडफोन लगाकर सुनना चाहिए। ऐसे में शब्दों की वर्तनी बहुत अच्छी तरह से समझ आने लगेगी। अगर आपको शुरुआती दौर में ब्रिटिश इंग्लिश समझ नहीं आ रही है तो सेंटेंस बनाने के लिए अमेरिकन इंग्लिश का प्रयोग करें। अगर आपको इंग्लिश फिल्में और टीवी सीरियल एकदम समझ नहीं आ रहे हैं तो उन्हें पहले सबटाइटल के साथ देखने की कोशिश करें।

english learning courses

ये तरीका दिमाग को ट्रेन करने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। ऐसे में आपको ज्यादा आसानी से इंग्लिश समझ आएगी।

4. चीज़ों के नाम इंग्लिश में सीखें

वोकैबलरी अच्छी करने का एक सीधा सा तरीका ये है कि आप अपने आस-पास की चीज़ों का नाम इंग्लिश में सीखें। किचन में रखे हुए बर्तनों के नाम जानना, सब्जियों के नाम जानना, टीवी में दिखने वाली चीज़ों का नाम जानना और कमरे में रखी हुई चीज़ों का नाम जानना जरूरी है। ये तरीका आपको ज्यादा से ज्यादा वाक्य और शब्द सीखने में मदद करेगा। इस तरह से आप जल्दी भाषा पर पकड़ बना पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- रोजमर्रा के इन 10 सवालों के English में दें ऐसे जवाब

5. इंग्लिश बोलना सिखाने वाली वेबसाइट और ऐप्स चुनें

अपने फोन में ऐसे ऐप्स डाउनलोड करें जो इंग्लिश सिखा सकें। साथ ही आप ऐसी वेबसाइट्स को चुनें जो आपको इंग्लिश बोलना सिखा पाएं। इनमें प्रैक्टिस करने के लिए रोज़ाना 20-40 मिनट जरूर रखें। ऐसे में आपकी इंग्लिश जल्दी सुधर सकती है। रोजाना आपको नई चीजें सीखनी हैं और ये तरीका किसी क्लास में रिवीजन करने जैसा है। आपके पास समय कम है तो सिर्फ 20 मिनट ही लगाएं पर जरूरी है कि आप प्रैक्टिस करती रहें।

ये तरीके इंग्लिश बोलना सीखने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं और इसलिए आपको इन्हें चुनना चाहिए। इंग्लिश बोलना सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस थोड़े से कॉन्फिडेंस की जरूरत है। आपकी इस मामले में क्या राय है इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।