
आज का दिन तुला राशि की महिलाओं के लिए कुछ उलझनों और फैसलों से भरा रह सकता है। कृष्ण षष्ठी तिथि परिवार में पुराने संस्कारों की चर्चा को आगे ला सकती है। वहीं, बुध का वक्री होना अनबूझे संवाद और मिसकम्युनिकेशन की स्थिति बना सकता है। आज बातचीत में संयम बरतना बेहद जरूरी रहेगा। चंद्रमा का कर्क राशि में गोचर करियर के मोर्चे पर कुछ असहजता ला सकता है, खासकर जब जिम्मेदारी अकेले उठानी हो। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज घरेलू मामलों में उलझी रह सकती हैं। कृष्ण षष्ठी तिथि घर के बुजुर्गों या पितृ परंपरा से जुड़े विषयों को सतह पर ला सकती है। जिन महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी में बीते समय से कोई बात अधूरी रह गई हो, वह आज सामने आ सकती है। संवाद के दौरान कोई बात अनजाने में चुभ सकती है, इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। अविवाहित महिलाओं के लिए बुध वक्री होने के कारण ऑनलाइन बातचीत में रुकावट या उलझन हो सकती है। नए परिचय से जुड़ाव का मौका है, लेकिन जल्दी न करें।
उपाय: अपने बैग या पर्स में सफेद रंग की चूड़ी या रिबन रखें।

तुला राशि की महिलाएं आज काम से जुड़े किसी अधूरे वादे या पुराने मेल को लेकर स्पष्टीकरण में फंस सकती हैं। बुध के वक्री प्रभाव से कम्युनिकेशन में कमी रहेगी, खासकर टीम वर्क में। नौकरी ढूंढ़ रही महिलाएं आज पुराने संपर्कों से दोबारा बात करें—वहीं से कोई मौका निकल सकता है। कार्यरत महिलाओं को किसी रिपोर्ट या फाइल में त्रुटि के कारण फीडबैक का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस संभाल रही महिलाएं अगर किसी डील पर बात कर रही थीं, तो आज उसे कुछ दिन के लिए टालना बेहतर रहेगा।
उपाय: ऑफिस डेस्क पर काले तिल और थोड़े से साबुत चावल एक सफेद रूमाल में बांधकर रखें।
तुला राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता रखें। बुध वक्री होने की वजह से अकाउंटिंग एरर या किसी पुराने पेंडिंग बिल का उभर आना संभव है। शेयर बाजार या निवेश के मामले में जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है, खासकर जो महिलाएं पहली बार इस क्षेत्र में कदम रख रही हैं। कृष्ण षष्ठी तिथि के प्रभाव से कुछ राशि पूजा-पाठ या घरेलू जरूरतों पर खर्च हो सकती है। घर के किसी सदस्य की जरूरत अचानक बजट को बिगाड़ सकती है।
उपाय: अपने पर्स में लाल रंग का धागा और एक सिक्का रखें, जिसे आप बदलती रहती हों।
तुला राशि की महिलाएं आज बाएं कंधे और गले के हिस्से में अकड़न या दर्द महसूस कर सकती हैं, खासकर जो महिलाएं फोन या लैपटॉप पर ज्यादा वक्त बिताती हैं। गलत मुद्रा में बैठने या तकिए की ऊंचाई सही न होने से परेशानी बढ़ सकती है। खाने में सादा दलिया, हरी सब्जियां और पका हुआ फल शामिल करें। बाहर का जंक फूड या ठंडा पेय पदार्थ आज बिल्कुल न लें।
उपाय: एक लौंग और कपूर का टुकड़ा जलाकर उसकी खुशबू सूंघें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।