Rooftop Water Tank Tips In Winter: सर्दी के मौसम में छत पर रखी टंकी का पानी काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है। किचन-बाथरूम की नलों से इतना ठंडा पानी आता है कि सर्दी के मौसम में नहाना तो दूर बर्तन और कपड़े धोना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, अगर आप कड़ाके की ठंड में छत पर रखी टंकी के पानी को बर्फ जैसा होने से बचाने के लिए कुछ उपाय सर्च कर रहे हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए कुछ खास सुझावों को अपनाकर आप टंकी के पानी को ठंडा होने से बचा सकते हैं। चलिए बिना देर किए आज हम आपको इन उपायों के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप इस कड़ाके की ठंड में भी अपने टंकी के पानी को नॉर्मल बनाए रख सकते हैं।
सर्दी से बचाने के लिए आप टंकी को लकड़ी के बॉक्स से ढक कर बंद कर सकते हैं। यह बॉक्स सर्द हवाओं से टंकी को बचाने में मदद कर सकता है। इससे पानी के तापमान को सामान्य बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इससे आपके घरों में नलों से आने वाला पानी बहुत ज्यादा ठंड नहीं होगा और आपको कड़ाके की सर्दी में काम करने में भी दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- खाली पड़ी बेकार बोतल से साफ करें पानी की टंकी
ठंडी के मौसम में टंकी के पानी को अत्यधिक ठंड होने से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप टंकी के ऊपर थर्मल इंसुलेशन या फोम सीट का कवर लगा दें। इसका कवर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन भी मिल जाता है। यह कवर कोहरा, पाला और सर्द हवाओं को टंकी के अंदर जाने से रोकता है, जिससे पानी का तापमान नियंत्रित रहता है। खासकर सर्दी में यह बहुत मददगार होता है। इससे आपकी टंकी का पानी कड़ाके की सर्द में भी बहुत ज्यादा ठंडा होने से बच सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इन तीन वजहों को जानने के बाद आप भी जरूर करेंगी वाटर टैंक क्लीन
बहुत ज्यादा ठंड पड़ने पर टंकी का पानी भी बिल्कुल बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है। ऐसे में, नहाने से लेकर घर के कामों में भी पानी छूने का मन नहीं करता है। ऐसे में अगर आप अपने टंकी के पानी को ठंडा होने से बचाना चाहते हैं, तो इसे पुराने गद्दों से ढक सकते हैं। यह सर्द हवा को टंकी तक पहुंचने से रोकता है, जिससे पानी का तापमान अधिक ठंडा नहीं होने देगा। इसके ऊपर से एक एक लेयर तिरपाल का अवश्य लगा दें। इससे बारिश आने पर या रात में ओस गिरने से भी आपकी टंकी ठंड नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं पानी की टंकी पर थर्माकोल लगाने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।