herzindagi
image

गेंदे के पौधे में अब खिलेंगे फूल ही फूल, इस 1 चीज को खाद में मिलाएं और पाएं हरा-भरा गार्डन

अगर आप चाहते हैं कि आपके गेंदे के पौधे में ढेरों फूल खिलें और आपका गार्डन हरा-भरा दिखे, तो आपको सिर्फ एक आसान घरेलू उपाय अपनाना होगा। ज्यादातर लोग बाजार से महंगी खाद खरीदते हैं, लेकिन आप किचन की एक चीज से ही अपने पौधों को घना और ज्यादा फूलों से भरपूर बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-03, 17:00 IST

फूलों से सजा हुआ गार्डन न सिर्फ आंखों को सुकून देता है बल्कि मन को भी खुश कर देता है। हर कोई चाहता है कि उसका गार्डन रंग-बिरंगे और खिले-खिले फूलों से भरा हो, खासकर जब बात गेंदे के फूलों की हो। यह फूल न सिर्फ पूजा-पाठ में उपयोगी होते हैं, बल्कि इनका चमकदार पीला और नारंगी रंग पूरे बगीचे को जीवंत बना देता है। लेकिन कई बार सही देखभाल के बावजूद गेंदे के पौधों में फूल कम लगते हैं या पौधे कमजोर दिखते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपके गेंदे के पौधे में फूलों की भरमार हो, तो आपको बस एक आसान प्राकृतिक उपाय अपनाना होगा। कॉफी ग्राउंड्स (Ground Coffee) को खाद में मिलाने से गेंदे के पौधे की बढ़त तेज हो जाती है और मिट्टी को जरूरी पोषण मिलता है। इसे कैसे खाद में मिलाकर आप फूल ही फूल खिला सकते हैं, वो जानने के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें।

कॉफी के क्या हैं फायदे?

coffee-ground-for-compost

कॉफी ग्राउंड्स में उच्च मात्रा में नाइट्रोजन होती है, जो पौधों की पत्तियों को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखती है। इससे पौधे मजबूत होते हैं और ज्यादा फूल खिलते हैं। कॉफी मिट्टी में ऑर्गेनिक मैटर बढ़ाती है, जिससे मिट्टी अधिक उपजाऊ और पोषक तत्वों से भरपूर हो जाती है। इससे गेंदे के पौधे तेजी से बढ़ते हैं।

कॉफी ग्राउंड्स मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करती है, जिससे पौधे लंबे समय तक ताजे और स्वस्थ बने रहते हैं। कॉफी की गंध कीटों और फंगस को दूर रखने में मदद करती है। इससे पौधों पर अफी़ड्स और अन्य कीटों का हमला कम होता है। कॉफी में मौजूद पोटैशियम और फॉस्फोरस गेंदे के फूलों को बड़ा, चमकीला और स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

कैसे करें कॉफी ग्राउंड्स का सही इस्तेमाल?

कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। सही मात्रा में इसका उपयोग करने से गेंदे के पौधे को अधिक लाभ मिलेगा-

1. खाद में मिलाएं

  • कॉफी ग्राउंड्स को खाद (Compost) में मिलाकर कुछ दिनों तक सड़ने दें।
  • यह खाद मिट्टी में मिलाने पर धीरे-धीरे पौधों को पोषण प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: गेंदे में हो जाएगी फूलों की बारिश, बस घर पर रखी इस चीज का फ्री में करें इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

2. मिट्टी में सीधे मिलाएं

add in mitti

  • थोड़ी मात्रा में सीधे गेंदे के पौधे की मिट्टी में कॉफी ग्राउंड्स मिलाएं।
  • ध्यान दें कि अधिक मात्रा में डालने से मिट्टी अम्लीय (Acidic) हो सकती है, जो पौधे के लिए सही नहीं है।

3. पानी में मिलाकर दें

  • एक लीटर पानी में 2 चम्मच कॉफी ग्राउंड्स मिलाकर गेंदे के पौधों में डालें।
  • यह एक तरल जैविक उर्वरक (Liquid Fertilizer) का काम करता है और पौधों की जड़ों तक पोषण पहुंचाता है।

4. गीली घास (Mulch) की तरह इस्तेमाल करें

कॉफी ग्राउंड्स को गेंदे के पौधे के चारों ओर फैला दें, ताकि यह नमी बनाए रखने और खरपतवार (Weeds) को बढ़ने से रोकने में मदद करे।

कॉफी ग्राउंड्स इस्तेमाल करते समय ध्यान देने योग्य बातें-

  • संतुलित मात्रा में ही कॉफी ग्राउंड्स डालें, क्योंकि अत्यधिक नाइट्रोजन से पौधे पर अधिक पत्तियां आ सकती हैं लेकिन फूल कम लग सकते हैं।
  • कॉफी ग्राउंड्स को हमेशा सूखी या कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल करें, क्योंकि गीले कॉफी ग्राउंड्स फंगस का कारण बन सकते हैं।
  • इसे हर 2-3 हफ्ते में एक बार डालें, ताकि पौधे को संतुलित पोषण मिलता रहे।

इसे भी पढ़ें: Marigold Flower Care: पौधे में रोजाना डालें ये एक चीज, गेंदे के फूलों से भर जाएगी बगिया

अन्य पौधों के लिए भी फायदेमंद है कॉफी ग्राउंड्स

use in another plants

कॉफी ग्राउंड्स केवल गेंदे के पौधों के लिए ही नहीं, बल्कि टमाटर, गुलाब, मिर्च, तुलसी और अन्य फूलों के पौधों के लिए भी लाभकारी है।

अगर आप चाहते हैं कि गेंदे के पौधे में ढेरों फूल खिलें और आपका गार्डन हरा-भरा दिखे, तो कॉफी ग्राउंड्स को खाद में मिलाना एक बेहतरीन प्राकृतिक तरीका हो सकता है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।