Marigold Flower Care: पौधे में रोजाना डालें ये एक चीज, गेंदे के फूलों से भर जाएगी बगिया

Marigold Flower Care Tips: बगीचे में गेंदे के ढेर सारे फूल देखना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन पौधे अगर फूल न खिले और यह मुरझा जाए, तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में, आज हम आपको बताएंगे कि गेंदे में आप ऐसा क्या डाल सकते हैं कि इसमें भर-भर कर फूल खिले। 
image

Marigold Flower Care Tips:गेंदे के पीले, नारंगी और मरुन फूल बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं। अच्छी बात यह है कि ये फूल बहुत ही आसानी से लग जाते हैं और यह हर जगह देखने को मिल जाते हैं। गेंदे के फूल पूजा में इस्तेमाल होने के साथ-साथ त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करते हैं। वैसे तो गार्डन में गेंदे के फूल आसानी से लग जाते हैं, लेकिन कई बार अच्छी देखभाल न करने पर यह पौधा सूखने भी लगता है।

कई बार ऐसा भी होता है कि पौधे में सही मात्रा में पानी डालने के बाद भी पौधा ठीक से ग्रोथ नहीं कर पाता है। ऐसे में, जरूरी है कि आपको गेंदे के पौधे का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप गेंदे के पौधे की उचित देखभाल नहीं करेंगे तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है। तो चलिए आज हम आपको गेंदे के पौधे में ऐसी एक चीज के बारे में बताते हैं, जिसे डालने से प्लांट्स की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। साथ ही, इसमें भर-भर कर फूल भी खिलने लगेंगे।

गेंदे के पौधे में डालें ये एक चीज

marigold flower growing tips

गेंदे के पौधे में सैकड़ों फूल खिलाने के लिए आप उसमें राइस वाटर डाल सकते हैं। यह होममेड खाद की तरह काम करता है और आपके पौधे को उचित पोषक तत्व प्रदान करता है और पौधे की ग्रोथ में भी मदद करता है। चावल का पानी मुरझाए हुए गेंदे के पौधों के लिए काफी असरदार उपाय है, लेकिन इसके इस्तेमाल करने का भी तरीका होता है। अगर आप इसे सही तरीके से यूज नहीं करेंगे तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। गेंदे के पौधे में चावल का पानी डालने के लिए सही विधि क्या है, इसके बारे में जरूर जान लें।

इसे भी पढ़ें-गेंदे के पौधे के लिए बेस्ट रहेंगे इस फल के छिलके, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

गेंदे के पौधे में कैसे डालें चावल का पानी?

rice water for marigold flower plant

  • चावल बनाने से पहले आप जब उसे धोते हैं, तो उसका पानी फेंकने के बजाय आप इकट्ठा रख सकते हैं। फिर, उस पानी को गेंदे के पौधे में डाल देना है।
  • गेंदे के पौधे में कच्चे चावल का पानी डालने से पहले पौधे के पास गिरे खरपतवार को हटा लें।
  • इसके बाद, जड़ के पास की मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई कर लें, ताकि जब आप इसमें पानी डालें तो यह अंदर तक शोख सके।
  • अब एक ग्लास में चावल का पानी लेकर उसे गेंदे के पौधे वाली मिट्टी में डालें।
  • इसी तरह आप रोजाना चावल धोने के बाद इसका पानी गेंदे के पौधे में डाल सकते हैं।
  • बस, ध्यान रहे कि आपको बहुत ज्यादा पानी नहीं डालना है। इससे जड़ों के सड़ने की संभावना बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-गेंदे के पौधे के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड खाद, एक सप्ताह में ही दिखने लगेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP