Increase Fan Speed: गर्मियों में पंखा चलेगा तूफान की तरह, बस इन आसान टिप्स को आप भी करें फॉलो

How To Increase Fan Speed: तपती गर्मी के मौसम में हर किसी को पंखे के नीचे बैठना है, लेकिन जब पंखा तेज नहीं चले तो क्या करें? इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से पंखे की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
image

Easy Tips To Increase Ceiling Fan Speed: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से कई लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि सिर्फ एसी या सीलिंग फैन के नीचे ही बैठना पसंद करते हैं, ताकि ठंडी-ठंडी हवा खा सकें।

गर्मी के मौसम में घर में एसी लगाना हर किसी के बजट में नहीं होता है, इसलिए कई लोग सिर्फ पंखे से ही काम चलाते हैं। सीलिंग फैन के इस्तेमाल से हवा भी खूब लगती है और बिजली का बिल भी कम आता है।

गर्मी के दिनों में जब सीलिंग फैन तेज चलता है, तो हवा खूब लगती है, लेकिन जब तेज नहीं चलता है, तो पंखे के नीचे बैठा इंसान गर्मी की वजह से छटपटाने लगता है। इसलिए पंखे की देखभाल करना भी बहुत जरूरी हो जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो करते हैं, तो गर्मियों के मौसम में सीलिंग फैन तूफान की तरह चलेगा और रात में नींद भी अच्छी आएगी।

फैन के ब्लेड पर जमी गंदगी से हवा कम आती है

increase ceiling fan speed to clean blade to replace condenser

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर फैन की स्पीड इसलिए कम हो जाती है, क्योंकि फैन के ब्लेड के किनारे-किनारे धूल-मिट्टी की एक मोटी परत जम जाती है, जो हवा की दबाव को रोकती है। इसलिए हवा तेज नहीं लगती है।
अगर आप समय-समय पर ब्लेड के किनारे-किनारे जमी धूल-मिट्टी को साफ करते रहते हैं, तो गर्मियों में सीलिंग फैन तूफान की तरह चलेगा और हवा भी खूब लगेगी।

इसे भी पढ़ें:How To Clean Switch Board: घर के गंदे से गंदे स्विच बोर्ड सिर्फ 5 मिनट के अंदर हो जाएंगे साफ, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

फैन के ब्लेड पर जमी को गंदगी को कैसे साफ करें

फैन के ब्लेड पर जमी गंदगी को साफ करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको कुछ क्लीनिंग सामग्री की जरूरत पड़ेगी। जैसे-

फैन के ब्लेड पर जमी को गंदगी साफ करने का तरीका

Easy Tips To Increase Ceiling Fan Speed

सबसे पहले एक बाउल में 1-2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 गिलास पानी को अच्छे से मिक्स कर लें। अब मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पंखे के ब्लेड पर अच्छे से छिड़काव करके करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट पर क्लीनिंग ब्रश से ब्लेड को अच्छे से साफ कर लें। अब आपका पंखा तूफान की तरह चलेगा।
नोट: फैन के ब्लेड को साफ करते ब्लेड पर अधिक दबाव न डालें। अगर ब्लेड पर अधिक दबाव पड़ता है, तो मुड़ भी सकता है। इसलिए ब्लेड को सॉफ्ट हाथों से भी साफ करें।

कंडेनसर बदलने की है जरूरत

how to increase ceiling fan speed at home

सीलिंग फैन की स्पीड कम होने की एक वजह फैन का कंडेनसर भी हो सकता है, जिसे कई लोग कैपेसिटर भी बोलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंडेनसर बैटरी की तरह होता है, जो कुछ समय या साल के बाद डाउन हो जाता है।
कंडेनसर जब डाउन होता है, तो सीलिंग फैन की स्पीड अपने आप कम हो जाती है, जिसकी वजह से हवा भी तेज नहीं लगती है। ऐसे में बेल्ड को साफ करने के बाद भी फैन तेज नहीं चल रहा है, तो कंडेनसर की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिशियन की मदद ले सकते हैं

अगर आपको लगता है कि सीलिंग फैन की स्पीड कंडेनसर की वजह से डाउन है, तो फिर आपको किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद लेनी चाहिए। इलेक्ट्रिशियन, कंडेनसर को अच्छे से फैन में सेट कर देते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,media.wd40.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP