सर्दी में चलनी वाली ठंड हवाएं न सिर्फ इंसानों को बल्कि हर चीव-जंतुओं को भी चपेट में ले लेती हैं। कपकपाती ठंड से बचने के लिए हमलोग तो फिर भी गर्म कपड़े पहन लेते हैं और ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर रहने की ही कोशिश करते हैं। इसके अलावा, घर के पालतू जानवरों की भी उचित देखभाल हो जाती है, पर सबसे ज्यादा मुसिबत सड़कों पर घुमने वाले जानवरों पर आती है। उनके पास न रहने का ठीकाना होता है और न ही खुद को गर्म रखने के लिए कोई कपड़े।
दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं सड़कों पर रहने वाले बेसहारा कुत्तों की सेफ्टी के बारे में। उनके लिए भी यह मौसम काफी मुश्किल भरा होता है। इन कुत्तों के पास सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं होते हैं। ठंड से बचने के लिए गली के कुत्ते यूं ही सर्दी में इधर-उधर भटकते रहते हैं।
कई बार कुत्ते घरों के पास या कारों के नीचे ठंड से बचने और आराम करते हैं। ऐसे में, कुछ कुत्ते मर भी जाते हैं। अगर आप उन कुत्तों की मदद करना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसके टिप्स बताते हैं।
ठंड में कुत्तों की मदद के लिए क्या करें?
सर्दी में कुत्तों की मदद करने के लिए कुछ प्रभावी उपाय किए जा सकते हैं। बेसहारा कुत्तों के लिए आप कांटेन बैग या छोटे शेड्स बना सकते हैं। इसे आप घर के दरवाजे के पास, सड़क के किनारे या कुत्तों के रहने के इलाके में लगाए जा सकते हैं। इस तरह के शेड्स कुत्तों को रात भर ठंड से सुरक्षित रख सकते हैं। बेसहारा कुत्तों को आराम से सोने और सर्दी से बचने में मदद मिल सकती है। आप पुराने कपड़ों से भी उनके लिए बाहर में छोटे-छोटे घर बना सकते हैं।
पुराने गर्म कपड़े पहनाएं
ठंड से बेसहारा कुत्तों को बचाने के लिए उन्हें पुराने कपड़े पहना सकते हैं। आजकल मार्केट में पेट्स के लिए भी जैकेट और कोट अवेलेबल हैं। आप चाहें तो कुत्तों के लिए नए कपड़े खरीद कर भी पहना सकते हैं। इससे ठंड के मौसम में वह खुद को आसानी से गर्म रख पाएंगे। इसके अलावा, पुराने कंबल से भी उनके लिए कपड़े बनाकर आप स्थानीय पशु कल्याण संगठनों की मदद से कुत्तों को पहना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-रात में बाइक पर यात्रा करते हुए इन ट्रिक्स को करें फॉलो, कुत्ता कभी नहीं भौंकेगा आपको
बीमार या घायल कुत्ते की मदद के लिए करें यह काम
यदि आपको सर्दी के मौसम में सड़कों पर कोई बीमार या घायल कुत्ता दिखे, तो तुरंत मदद के लिए आसपास के रेस्क्यू सेंटर को संपर्क करें। अगर आप किसी कुत्ते को गंभीर हालत में देखके हैं, तो जल्दी से जल्दी सही इलाज दिलवाने की कोशिश करें। उन्हें जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाएं या उन्हें बुलाकर ट्रीटमेंट करवाएं। इस तरह आप स्थानीय पशु कल्याण संगठनों के साथ जुड़कर आप उनकी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कुत्ते के काटने पर हर दांत के निशान पर ऐसे मिलेंगे 10 हजार
कार के नीचे बैठे कुत्तों की करें केयर
सर्दी के मौसम में कुत्ते अक्सर कारों के नीचे आराम करने आते हैं, ताकि ओस और ठंडी हवाओं से बच सकें। ऐसे में, आपको अपनी कार शुरू करने से पहले या पार्किंग से बाहर निकलते वक्त नीचे देखना चाहिए, ताकि कुत्ते के नीचे होने पर उन्हें चोट न लगे। यह एक छोटी सी सावधानी है जो हम सभी को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-रोड पर यदि कुत्तों ने कर दिया है हमला, तो इन 5 तरीकों से करें खुद की रक्षा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों