पर्दे सिर्फ घर को धूप से बचाने और प्राइवेसी बनाए रखने में ही मदद नहीं करते हैं, बल्कि यह इंटीरियर डेकोरेशन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सही पर्दे चुनने से कमरों को क्लासी और आकर्षक लुक मिलता है। आमतौर पर लोग दीवार के रंग के अनुसार पर्दों का चुनाव करते हैं, जिससे कमरों के लुक को बेहतर दिखता है। हालांकि, पर्दे लगाने और उन्हें सही तरीके से मैनेज करने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपनाई जा सकती हैं। तो चलिए हम आपको एक रॉड में दो पर्दे लगाने का आसान तरीका बताते हैं।
एक साथ दो पर्दे लगाने की आसान ट्रिक
अगर आप एक साथ दो पर्दे लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अलग-अलग खोलने और बंद करने में दिक्कत हो रही है, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह ट्रिक आपके काम आ सकती है।पहले पर्दे को रिंग में डालें, लेकिन उसका आखिरी हिस्सा छोड़ दें। अब दूसरे पर्दे का पहला हिस्सा उसी रिंग में डालें और फिर पहले पर्दे का छोड़ा हुआ आखिरी हिस्सा उसी में डाल दें। इससे पर्दे लॉक हो जाएंगे, जिससे जब आप एक पर्दा खोलेंगे या बंद करेंगे, तो दूसरा भी अपने आप उसी के साथ मूव करेगा।
इस ट्रिक के फायदे
- दोनों पर्दों को एक साथ आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है।
- लंबे पर्दों को मैनेज करने में सुविधा होती है।
- बार-बार दोनों पर्दों को अलग-अलग एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पर्दे धोने के स्मार्ट हैक्स
- पर्दे धोते समय कई बार उनकी रिंग्स या हुक्स की वजह से परेशानी होती है। लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप उन्हें आसानी से धो सकते हैं।
- पर्दों को वॉशिंग मशीन में डालने से पहले उनके हुक्स या रिंग्स को एक रस्सी से बांध दें, इससे वे उलझेंगे नहीं।
- अगर रस्सी नहीं है, तो आप किसी कपड़े की मदद से भी पर्दों के छल्लों को बांध सकते हैं और फिर धो सकते हैं।
- पर्दों को सुखाते समय उनका रिंग वाला हिस्सा नीचे रखें, ताकि रिंग्स का रंग पर्दे के कपड़े पर न लगे।
- अगर आपके पर्दों में बुकरम लगी हो, तो उन्हें वॉशिंग मशीन में न डालें, वरना उनकी क्वालिटी खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-Ring वाले पर्दे धोने में होती है परेशानी? बिना छल्ले हटाए इस तरह करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों