herzindagi
how to choose right curtain lengths and print

घर के लिए परदे खरीदते समय ऐसे चुनें सही प्रिंट और लंबाई

गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए हम सभी पर्दे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए पर्दे की तलाश में हैं तो इस तरीके से चने अपने घर के लिए सही प्रिंट और लंबाई।   
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 15:35 IST

गर्मी के दिनों में अगर आपके भी घर में धूप आती है तो आपको अपने घर में पर्दे लगाने चाहिए। ऐसे में अगर आप नए पर्दे खरीदने का सोच रही हैं तो हम परदे खरीदते समय कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। अगर आप इन चीजों को ध्यान में रखते हुए परदे खरीदते हैं तो आप परदा लंबे समय तक चलने वाला है। 

सही फैब्रिक को चुनें

परदे खरीदते समय आपको फैब्रिक का ध्यान रखना जरूर है। अगर आपके घर में धूप ज्यादा आती हैं तो आपको मोटे पर्दे खरीदना चाहिए। अगर आपका घर अंदर में है तो आपको लाइट वेट परदे खरीदना चाहिए। ताकि आपके घर में आसानी से हवा आ सकें। वहीं अगर आपके घर में वेंटिलेशन की कमी है तो आपको लाइट वेट यानी सूती के पर्दे खरीदने चाहिए। 

सही कलर का चुनाव है जरूरी

   linen curtains for living room

आपको अपने घर के लिए डार्क कलर का परदे नहीं बल्कि लाइट कलर का परदे का चयन करना चाहिए। लाइट कलर के पर्दे को आप आसानी से गर्मी में ही नहीं बल्कि ठंड के दिनों में भी अपने घर में लगा सकती है। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। 

इसे भी पढ़ें : पर्दे की सफाई करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

लंबाई का रखें ध्यान

story home curtain

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको परदे ज्यादा लंबा नहीं बल्कि 2 इंच छोटा ही खरीदना चाहिए। इससे बच्चे गिरते नहीं है। वहीं अगर आप अपने घर के लुक को बढ़ाने के लिए परदे खरीदना चाहती हैं तो आपको थोड़ा लंबा परदा खरीदना चाहिए। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। 

इसे भी पढ़ें : इन आईडियाज की मदद से पुराने परदों का करें खूबसूरती से इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।