किसी छोटे बच्चे से भी ज्यादा होता है आपके Boyfriend का Mood Swing, तो इन आसान तरीकों से करें हैंडल

कई बार रिलेशनशिप के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड के सामने लड़कों के बात-बात पर मूड स्विंग होने लगते हैं। कभी-कबार ये चीज नार्मल होती है लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा मूड स्विंग होना रिलेशनशिप को खराब कर सकता है। 
How do I deal with my boyfriend mood swings

ज्यादातर हम यही सुनते हैं कि लकड़ियां बहुत मूडी होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है जनाब। आजकल लड़कियों से ज्यादा लकड़ों के नखरे होते हैं और लड़कों में मूड स्विंग ज्यादा देखने को मिलता है। खासकर अगर लड़का रिलेशनशिप में हो तब। साइकोलॉजी कहती है कि जिस तरह एक लड़की रिलेशनशिप में होने के दौरान बच्चों की तरह बिहेव करने लगती है, ठीक वैसे ही लड़के भी बचपना दिखाते हैं।

इसके अलावा, कई लड़के तो रिलेशनशिप के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड के सामने इतना किडिश बिहेव करते हैं कि बात-बात पर इनके मूड स्विंग होने लगते हैं। कभी-कबार ये चीज नार्मल होती है लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा मूड स्विंग होना रिलेशनशिप को खराब कर सकता है। अगर आपके बॉयफ्रेंड के भी मूड स्विंग्स बहुत ज्यादा होते हैं तो आप इन आसान तरीकों से उसे हैंडल कर सकती हैं।

बॉयफ्रेंड के मूड स्विंग को कैसे करें हैंडल?

जब आपका बॉयफ्रेंड गुस्से में या परेशान हो तो सबसे पहले शांत रहने की कोशिश करें। उस समय बहस करने से स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्हें बताएं कि आप उनके साथ हैं और उनकी बात सुनना चाहती हैं।

What to say when your boyfriend is in a bad mood

बस उन्हें शांत होकर सुनें, बिना कोई रिएक्शन दिए। कभी-कभी लोग सिर्फ चाहते हैं कि कोई उनकी बात सुने। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी परवाह करती हैं और वे खुद को सेफ फील करेंगे।

यह भी पढ़ें:क्या आप भी करती हैं डेटिंग ऐप का इस्तेमाल? इन बातों का हमेशा रखें ख्याल...वरना हो सकती हैं ठगी का शिकार

जब उनका मूड ठीक हो जाए तो उनसे शांति से बात करें। उनसे पूछें कि क्या कोई ऐसी बात है जो उन्हें परेशान कर रही है। कोशिश करें कि उन्हें जो चीजें पसंद हैं वो उन्हें लाकर दें, जैसे कोई स्पेशल दिश या कुछ और।

अपने बॉयफ्रेंड से बार-बार उनके मन की बात पूछें लेकिन इस तरह से कि वे इरिटेट न हों। प्यार से पूछें और उन्हें इस बात का यकीन दिलाएं कि आप उन्हें जज नहीं करेंगी बल्कि उनकी सिचुएशन को समझेंगी।

How to deal with mood swings in a relationship

कभी-कभी जब कोई व्यक्ति मूड स्विंग से गुजर रहा होता है तो उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड़ देना सबसे अच्छा होता है। उन्हें बताएं कि आप उनके साथ हैं, लेकिन उन्हें कुछ देर के लिए अकेला रहने दें ताकि वे खुद को शांत कर सकें।

यह भी पढ़ें:अब यह सीरियल डेटिंग क्या है? GenZ की डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द, जानें इसका मतलब

आपके बॉयफ्रेंड के मूड स्विंग के दौरान अपने आप को नेगेटिव होने से बचाएं। अगर मूड स्विंग की वजह से आपके बॉयफ्रेंड का व्यवहार गुस्से वाला हो रहा है तो आप उनके लिए कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें यह महसूस हो कि आप उनका सपोर्ट सिस्टम हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को कौन सी बातें नहीं बतानी चाहिए?

    रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को अपनी कमजोरी कभी न दिखाएं, पास्ट ट्रॉमा जल्दी शेयर न करें, किसी भी तरह के शक को उनके सामने आने न दें।
  • पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर कितना होना चाहिए?

    मैरिज काउंसलर के अनुसार, पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर 3 से 5 साल का होना चाहिए।