How to make roses grow more: घर में गुलाब का पौधा बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस एक प्लांट्स से पूरे घर का लुक बदल जाता है। कई बार खूब केयर करने के बाद भी पौधे में फूल नहीं आते और सिर्फ पत्तियां ही नजर आती हैं। एक गार्डनर के लिए ये बहुत ही दुखभरा हो सकता है। सर्दियों के मौसम में अगर आप गुलाब के पौधे की सही केयर करें, तो इससे आपको बहुत सारे फ्लावर्स मिल सकते हैं। गुलाब का पौधा लगाना तो काफी आसान है, लेकिन इसकी देखभाल करना काफी मुश्किल होता है।
अगर आप चाहते हैं कि पूरे सीजन में आपका गुलाब का पौधा फूलों से भरा नजर आए, तो आपको दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में ही कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए। आज हम आपको 4 ऐसे जरूरी काम बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं। आइए जानें सर्दियों में गुलाब के फूलों की पैदावार बढ़ाने के तरीके...
इस महीने की शुरुआत में ही आपको मिट्टी की गुड़ाई करनी होगी। मिट्टी की गुड़ाई करने से सभी पोषक तत्व, धूप, पानी और खाद सही से पहुंच पाता है। पौधे की गुड़ाई करके उसमें देसी खाद जरूर डालें। वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील और नीम खली को आप पौधे में डाल सकते हैं।
गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो आपको इस महीने में ही उसकी हार्ड प्रूनिंग करनी चाहिए। साल में 2 बार आपको हार्ड प्रूनिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आपने अब तक इसकी हार्ड प्रूनिंग नहीं की है, तो दिसंबर के पहले हफ्ते में ही आपको ये काम निपटा लेना चाहिए। हार्ड प्रूनिंग में पौधे की डालियों को कटर की मदद से काट लें। इससे पौधे में नई डालियां और पत्ते पैदा होंगे। इसे कम ठंड के मौसम में ही निपटा लें, वरना ज्यादा ठंड में हार्ड प्रूनिंग करने से पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती।
यह विडियो भी देखें
हार्ड प्रूनिंग और मिट्टी करने से पौधे में नई पत्तियां आनी शुरू हो जाती हैं। इन्हें फंगस और कीड़ों से बचाना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में इसे फंगस से बचाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए एक बोतल में पानी और नीम का तेल मिलाकर उसे अच्छे से डाइल्यूट कर लें। इस मिश्रण को पौधे की पत्तियों और डालियों पर अच्छे से स्प्रे करें।
पौधे की ग्रोथ के लिए धूप बहुत ही जरूरी है। गुलाब के पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहां उसे 6 घंटे की धूप जरूर मिले। धूप की कमी से पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। अगर आप पौधे में ढेर सारे फूल लाना चाहते हैं, तो आपको टेंप्रेचर का खास ख्याल रखना होगा।
यह भी देखें- Rose Plant: गुलाब के पौधे को फटाफट ग्रो करना है तो इन टिप्स की लें मदद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।