गुड़हल के पौधे की ग्रोथ में तेजी ला सकते हैं इस फल के छिलके की खाद

अगर आप भी अपने गार्डन में लगे गुड़हल के पौधे की ग्रोथ में तेजी लाना चाहती हैं, तो इसके लिए घर पर ही केमिकल मुक्त खाद तैयार कर सकती हैं। जानिए कैसे?

hibiscus plants growth

गुड़हल के फूल देखने में इतने यूनिक और आकर्षक लगते हैं कि सभी इसे अपने घर के गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। पर, कई बार पौधे मुरझाने, सूखने या फिर कीड़े के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण गुड़हल के पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। इसे ठीक करने और तेजी से ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप घर पर ही फल के छिलके से खाद तैयार कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे पौधे को मजबूत जड़ें विकसित करने, अधिक फूल उगाने और अधिक तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है। तो चलिए जानते हैं किस फल का छिलका गुड़हल के लिए रामबाण हो सकता है।

गुड़हल के पौधे के लिए किस फल का छिलका है फायदेमंद?

are orange peels good for hibiscus plants

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुड़हल के पौधे के लिए आप संतरे के छिलके की खाद बनाकर उसे गमले में डाल सकते हैं। यह न केवल गुड़हल के पौधे की ग्रोथ में तेजी ला सकती है, बल्कि यह अधिक फूल उगाने में भी मदद करते हैं। दरअसल, संतरे के छिलके पोटेशियम, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो गुड़हल के पौधे के लिए फायदेमंद होते हैं। आगे जानिए इससे खाद बनाने की पूरी विधि के बारे में।

संतरे के छिलके की खाद बनाने की सामग्री

  • संतरे के छिलके: 4-5
  • गुड़: 1/2 कप
  • ब्राउन शुगर: 1/4 कप
  • पानी: 1 लीटर

संतरे के छिलके से कैसे बनाएं खाद?

chemical free orange peel fertilizer

  • संतरे के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक बर्तन में संतरे के छिलके, गुड़ और ब्राउन शुगर डालें।
  • पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • बर्तन को ढक्कन से ढक दें और इसे 2-3 सप्ताह के लिए गर्म जगह पर रखें।
  • हर 2-3 दिन में मिश्रण को चलाते रहें।
  • 2-3 सप्ताह के बाद, खाद बनकर तैयार हो जाएगी।
  • यह एक गाढ़ा, भूरा रंग का तरल होगा, जिसे आप पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुड़हल के पौधे में खाद का उपयोग कैसे करें?

chemical free fertilizer for hibiscus

  • खाद डालने से पहले वहां पर गिरे मुरझाए हुए फूलों को हटा दें।
  • फिर, मिट्टी को खोदकर थोड़ा ढीला कर लें।
  • इसके बाद, घर में तैयार की गई नेचुरल खाद को गुड़हल के पौधे की जड़ों से थोड़ी ऊपर डालें।
  • महीने में एक बार पौधे में खाद जरूर दें।

इसे भी पढ़ें-इस फल के छिलकों की खाद गुड़हल के पौधे के लिए हो सकता है रामबाण, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP