Gardening Tips: कम पानी की लागत वाले कीकर पेड़ को घर पर लगाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

कीकर, जिसे बबूल के पेड़ के तौर भी जाना जाता है, भारत में उगने वाला सामान्य पेड़ है। इन तरीकों से आप घर पर कीकर का पेड़ उगा सकते हैं...

the difference between babool and kikar
the difference between babool and kikar

आज के दौर में अमूमन कई लोगों का यही सपना होता है कि उनका भी अपना खुद का एक घर हो और घर के आस-पास छोटा सा बाग- बगीचा हो। ऐसे में बागवानी के शौकीन लोगों को पेड़ पौधों की रख रखाव के साथ साथ तरह तरह की के पौधे लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो, अपने घर के आस-पास हमेशा हरियाली बनाए रखने के लिए इन टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही बारहों मास खिले रहने वाले कीकर पौधे को घर के बगीचे में लगा सकते हैं।

how to grow kikar tree at home

कीकर, जिसे बबूल के पेड़ के तौर भी जाना जाता है, भारत में उगने वाला सामान्य पेड़ है। हालांकि, यह कुछ क्षेत्रों में घने झाड़ के तौर पर भी उभरता है, बबूल के पेड़ से जंगल झाड़ तैयार होते देर नहीं होती, इससे हरियाली बनी रहती है, जो वातावरण में काफी फायदेमंद होता है। इसके कई फायदे भी होते हैं, कीकर का पेड़ छाया के अलावा इसकी लकड़ी कामकाज में लिया जा सकता है।

वहीं, दिल्ली जैसे शहर में प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए कीकर कारगर पेड़ में से एक माना जाता है। अगर आपके घर में पर्याप्त जगह है तो, कीकर का पेड़ उगाना संभव है, इसका देखभाल कम करना पड़ता है। इन तरीकों से आप घर पर कीकर का पेड़ उगा सकते हैं:

कीकर पेड़ को बीज से उगाएं:

  • सबसे पहले बीज इकट्ठा करें, परिपक्व कीकर के पेड़ से सूखे बीजों को चुन लें।
  • फिर बीजों को तैयार करें, बीज को एक दिन के लिए गर्म पानी में भिगो दें। इससे अंकुरण होने में मदद मिलेगी।
  • अब मिट्टी तैयार करें, एक बर्तन में अच्छी तरह से पानी निकलने वाली मिट्टी का मिश्रण तैयार कर लें। इसमें आप रेत, खाद और पीट मॉस का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आखिर में बीज बोएं, जमीन में या फिर किसी बड़े गमले में लगभग 1 से 2 इंच गहरा गड्ढा बनाएं और उसमें एक बीज रखें। गड्डे को मिट्टी से ढक दें और फिर पानी डाल दें।
  • अंकुरण की देखभाल करें, बर्तन को धूप वाली जगह पर रखें और मिट्टी को नम रखें। बीजों को अंकुरित होने में लगभग 1-2 सप्ताह का समय लग सकता है।
  • छोटे पौधे की देखभाल करना जरूरी हो सकता है। एक बार जब पौधे में कुछ पत्तियां आ जाएँ तो उसे बड़े गमले में ट्रांसफर कर लें। छोटे पौधे को नियमित तौर पर पानी दें और उसे अच्छी तरह धूप में रखें।

इसे भी पढ़ें: मोगरे के पेड़ में चाहिए ढेरों फूल तो करें ये काम, खुशबू से महकने लगेगा आपका घर

grow kikar tree at home

कीकर पेड़ को कटिंग से उगाए:

  • कीकर के पेड़ से शाखाओं की 6-8 इंच की कटिंग कर लें।
  • कटिंग के निचले सिरे से पत्तियों को अच्छे से छांट दें।
  • कटिंग के निचले सिरे को रूटिंग हार्मोन में डुबोएं।
  • अब, एक बर्तन या बड़े गमले में अच्छी तरह से पानी निकलने वाली मिट्टी का मिश्रण तैयार कर लें।
  • यहां कटिंग को मिट्टी में लगभग 3-4 इंच गहरा लगाएं और पानी से सिंचाई कर दें।
  • गमले को छायादार जगह पर रखें और मिट्टी को नम बना रहे, इस बात का ध्यान दें।
  • कटिंग के जड़ को जमाने में लगभग 4-6 सप्ताह का समय लग सकता है।
Acacia nilotica

कीकर पेड़ लगाते समय ध्यान देने वाली बातें:

  • ये तेजी से बढ़ने के साथ साथ बड़े आकार के हो सकते हैं। तय करें कि आपके पास आपके घर के लिए पर्याप्त जगह है।
  • पेड़ की जड़ें गहरी और आक्रामक हो सकती हैं। उन्हें इमारतों, पाइपलाइन या स्ट्रक्चर के पास लगाने से बचें।
  • ये कुछ पक्षियों और कीटों को आकर्षित करते हैं। अगर यह आपके लिए चिंता का विषय है, तो पेड़ लगाने से पहले ये भी तय कर लें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ wikipedia

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP