Black Rose Plant Growing Tips: घर पर भी उगा सकते हैं दुर्लभ काला गुलाब, जानें होम गार्डन में उगाने के आसान ट्रिक्स

  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-13, 16:07 IST
How can I grow a black rose: अगर आप भी गुलाब के अलग-अलग रंगों के पौधे लगाने के शौकीन हैं, तो आपको अपने प्लांट कलेक्शन में गुलाब का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इसे आप हमारे बताए, आसान टिप्स की मदद से घर पर लगा सकते हैं। आइए जानें, घर पर काला गुलाब कैसे उगाएं? 
How can I make my roses black
How can I make my roses black
Black rose plant growing tips:गार्डनिंग का शौक रखने वालों को अपने गार्डन में हर तरह के पौधे रखने का शौक होता है। एक गार्डनर तरह-तरह के फूलों से अपने गार्डन की शोभा बढ़ाना चाहता है। फूलों पसंद करने वाले लोगों के प्लांट कलेक्शन में गुलाब का फूल जरूर होता है। गुलाब को फूलों का राजा माना गया है। ऐसे तो ये गार्डन में पाए जाने वाले सबसे कॉमन फूलों में से एक है। आपने अपने घर में कई तरह के गुलाब लगा रखे होंगे, लेकिन क्या आपके पास रेयर ब्लैक रोज का प्लांट है? इसे अगर आपने एक बार अपने गार्डन में लगा लिया, तो आपके घर से लेकर बालकनी तक की शोभा बढ़ जाएगी। हर कोई बस आपके काले गुलाब पर ही नजर टिकाए रह जाएगा। अगर आपके रोज कलेक्शन में अब तक काला गुलाब नहीं आया है, तो आप इसे घर पर ही उगा सकते हैं। आइए जानें घर में काला गुलाब उगाने का आसान तरीका...

यह भी देखें- Rose Plant Care Tips: सर्दियों में गुलाब के पौधे में जान फूंक सकती है यह एक सस्ती चीज, जान लें नाम

पहले करें मिट्टी तैयार

prepare the soil first

काले गुलाब का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को तैयार करना जरूरी है। इसके लिए कंपोस्ट, कोकोपिट, रेत और बाग की मिट्टी को सही मात्रा में मिलाकर अच्छा-सा मिश्रण तैयार करें। इससे पौधे को ग्रोथ करने में काफी मदद मिलेगी। इसमें नमी बनाए रखने के लिए हल्का पानी भी स्प्रे कर लें।

कैसे करें काले गुलाब की रोपाई

आप नर्सरी या फिर ऑनलाइन साइट्स से काले गुलाब के पौधे की कलम या कटिंग्स खरीद सकते हैं। इससे आप पूरा पौधा तैयार कर सकते हैं। पौधे को गमले में लगाने से पहले रातभर उसके जड़ वाले हिस्से को पानी में भिगोकर रखें। इससे पौधा मिट्टी में आसानी से लग जाता है। अगले दिन पौधे को मिट्टी में सावधानी से लगा लें। जड़ों को मिट्टी में अच्छे से दबा दें।

धूप और पानी का रखें ख्याल

काले गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसे में इसे धूप वाली जगह पर रखें। इससे पौधे को 5 से 6 घंटे की अच्छी धूप लग सके। सर्दियों के इस मौसम में पौधों के पानी की कम जरूरत होती है, ऐसे में इसे केवल हफ्ते में 2 बार ही पानी दें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

Take care of these things also

  • काले गुलाब के पौधे को लगाते हुए उसकी मिट्टी में जल निकासी की जगह बनाएं।
  • अगर मिट्टी में पहले से नमी है, तो उसमें और पानी डालने से बचना चाहिए। इसकी वजह से पौधा गल सकता है।
  • अगर आपके पौधे में कीड़े लगने हैं, तो उन पर नीम ऑयल स्प्रे करें। इससे पौधा हेल्दी बना रहेगा।

यह भी देखें- क्या आपको पता है कितने प्रकार के होते हैं गुलाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP