यह भी देखें- Rose Plant Care Tips: सर्दियों में गुलाब के पौधे में जान फूंक सकती है यह एक सस्ती चीज, जान लें नाम
पहले करें मिट्टी तैयार
काले गुलाब का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को तैयार करना जरूरी है। इसके लिए कंपोस्ट, कोकोपिट, रेत और बाग की मिट्टी को सही मात्रा में मिलाकर अच्छा-सा मिश्रण तैयार करें। इससे पौधे को ग्रोथ करने में काफी मदद मिलेगी। इसमें नमी बनाए रखने के लिए हल्का पानी भी स्प्रे कर लें।
कैसे करें काले गुलाब की रोपाई
आप नर्सरी या फिर ऑनलाइन साइट्स से काले गुलाब के पौधे की कलम या कटिंग्स खरीद सकते हैं। इससे आप पूरा पौधा तैयार कर सकते हैं। पौधे को गमले में लगाने से पहले रातभर उसके जड़ वाले हिस्से को पानी में भिगोकर रखें। इससे पौधा मिट्टी में आसानी से लग जाता है। अगले दिन पौधे को मिट्टी में सावधानी से लगा लें। जड़ों को मिट्टी में अच्छे से दबा दें।
धूप और पानी का रखें ख्याल
काले गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसे में इसे धूप वाली जगह पर रखें। इससे पौधे को 5 से 6 घंटे की अच्छी धूप लग सके। सर्दियों के इस मौसम में पौधों के पानी की कम जरूरत होती है, ऐसे में इसे केवल हफ्ते में 2 बार ही पानी दें।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- काले गुलाब के पौधे को लगाते हुए उसकी मिट्टी में जल निकासी की जगह बनाएं।
- अगर मिट्टी में पहले से नमी है, तो उसमें और पानी डालने से बचना चाहिए। इसकी वजह से पौधा गल सकता है।
- अगर आपके पौधे में कीड़े लगने हैं, तो उन पर नीम ऑयल स्प्रे करें। इससे पौधा हेल्दी बना रहेगा।
यह भी देखें- क्या आपको पता है कितने प्रकार के होते हैं गुलाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Meta AI
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों