सर्दियों में गुलाब के पौधों को सही देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है। इस मौसम में ठंड के कारण पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। अच्छी देखभाल न होने के कारण कई बार यह पौधा पूरी तरह से खराब भी हो जाता है। अगर आपके गार्डन में मौजूद गुलाब का पौधा भी मुरझा गया है, तो चलिए हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप उनके विकास को बेहतर बना सकते हैं। इस सस्ती चीज का इस्तेमाल करके आप गुलाब को पोषण देकर उनकी ग्रोथ को अच्छा बना सकते हैं।सर्दियों में गुलाब के पौधों कोस्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए यहआसान और किफायती उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं कि किस सस्ती चीज से आप अपने गुलाब के पौधे की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।
इस एक सस्ती चीज से गुलाब के पौधों को बनाए हेल्दी
सर्दियों के मौसम में कड़कड़ाती ठंड से गुलाब के पौधों को बचाने के लिए हम एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जो मुरझाए पौधे को भी हरा और फूलों से भरा कर सकती हैं। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होते है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- किचन और पूजा घर में इस्तेमाल की जाने वाली माचिस की तीलियों की।माचिस की तीली पौधों के लिए बेहद गुणकारी होती है। माचिस की तीली में फास्फोरस, सल्फर, मैग्नीशियम, क्लोराइड और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो गुलाब के पौधे के लिए कीटनाशक की तरह काम करते हैं।
गुलाब के पौधे में ऐसे करें माचिस की तीलियों का उपयोग
- पौधों में माचिस की तीली का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित हो सकता है।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए एक माचिस की तीली का बॉक्स लेना है।
- उसमें से गुलाब के पौधे की मिट्टी में कम से कम 2 से 3 माचिस की तीली को मिट्टी में बोना है।
- मिट्टी में तीली को रखने से पौधों को धीरे-धीरे और लगातार पोषण मिलता है।
- माचिस की तीली को पौधों की जड़ के पास रखने से पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा और कीट रोग पौधे से दूर हो सकते हैं।
- कीट दूर होंगे तो पौधे की ग्रोथ भी अच्छी तरह से हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-जनवरी जाने से पहले माली का बताया गया यह सीक्रेट गुलाब के पौधे पर ला सकता है गुच्छों में फूल
गुलाब के पौधे में माचिस की तीली डालने के फायदे
गुलाब के पौधे के लिए माचिस की तीली बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद फॉस्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है। साथ ही, मैग्नीशियम और पोटैशियम पौधों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते है। इसके अलावा, मैग्नीशियम पौधों में क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है। माचिस की तीली का इस्तेमाल बगीचे में लगे गुलाब के पौधों में अच्छा असर दिखा सकता है।।
इसे भी पढ़ें-गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये दो चीजें, गुच्छे भर खिलेंगे फूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों