होमवर्क करने से डरती है आपकी लाडली? पेरेंट्स इन तरीकों से कर सकते हैं मदद...पढ़ाई में जागने लगेगी दिलचस्पी

How to Make a Child Get Interested in Studies: क्या आपका भी बच्चा होमवर्क का नाम सुनते ही मुंह बनाने लगता है और आपसे दूर भागता है? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बच्चे की पढ़ाई में रूचि जगाने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानें, अगर बच्चा होमवर्क करने से मना करे, तो क्या करना चाहिए? बच्चों को होमवर्क कैसे करवाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-24, 15:59 IST
How to Make a Child Get Interested in Studies

How to Get Kids Motivated to do Homework: बहुत कम बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई या होमवर्क करने में मजा आता है। ज्यादातर तो बस इससे जी चुराते हैं। अगर बच्चा जिद्दी है और होमवर्क करने से डरता है, तो पेरेंट्स के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं है। स्कूल में बच्चे भले ही दोस्तों को देखकर या टीचर के डर से पढ़ लेते हों, लेकिन घर आते ही होमवर्क से बचने की बहानेबाजी शुरू हो जाती है। यह स्थिति पेरेंट्स के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं और वे सोचने लगते हैं कि आखिर कैसे अपने बच्चे से समय पर होमवर्क करवाएं।

माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा इंटेलिजेंट हो, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में पेरेंट्स बच्चों के लिए समय ही नहीं बच पाते। बच्चों के साथ समय बिताना खुद एक चुनौती बन चुका है और रोज-रोज उनका होमवर्क करवाना तो इससे भी बड़ा चैलेंज है! अगर आपका बच्चा भी होमवर्क करने में दिलचस्पी नहीं लेता है, तो आप कुछ टिप्स से उससे उसके काम खुद करवा सकते हैं। आइए जानें,अगर बच्चा होमवर्क नहीं करता है तो क्या करें? जिद्दी बच्चे को होमवर्क कैसे करवाएं?

गेमिंग टाइम का वादा करके करवाएं होमवर्क

अक्सर बच्चे होमवर्क और पढ़ाई से इसीलिए भागते हैं क्योंकि उन्हें ये बोरिंग लगता है। ऐसे में पेरेंट्स इसे एक इंटरेस्टिंग काम के साथ जोड़कर बच्चों को होमवर्क करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। बच्चे से कहें कि अगर वह होमवर्क करेगा, तो उसे रोज पढ़ाई के बाद गेम्स खेलने के लिए टाइम मिलेगा। इससे बच्चा खुद ही पढ़ने के लिए मोटिवेट होगा

डिस्ट्रैक्शन्स को दूर करें

Eliminate Distractions

अक्सर पढ़ाई करते हुए बच्चे का ध्यान दूसरी चीजों पर जाता है। ऐसे में आसपास खिलौने, खाने की चीजें या किसी भी तरह की डिस्ट्रैक्शन ना रखें। उसकी स्टडी टेबल या पढ़ाई वाली जगह को खाली रखें और पढ़ाई के लिए माहौल बनाएं। इससे बच्चा होमवर्क करने के लिए तैयार होगा।

टाइम टेबल सेट करें

बच्चे को टाइम टेबल सेट करके दें। उसे समझाएं कि उससे अपना हर काम समय पर करना है। इससे उसे समय और पढ़ाई का महत्व समझ आएगा। इस तरह आपका बच्चा होमवर्क से जी नहीं चुराएगा।

स्टडी टेबल को बनाएं क्रिएटिव

Make your study table creative

जहां पर आपका बच्चा पढ़ाई और होमवर्क करता है, उस हिस्से को सजाएं। कोशिश करें वहां पर कुछ मैप्स, पेंटिंग्स, मोटिवेशनल कोट्स और बच्चे के हाथों से बनी आर्ट एंड क्राफ्ट की चीजें रखें। उससे उसे होमवर्क करने में भी मजा आएगा।

यह भी देखें- बच्चों को होमवर्क करने में आएगा बेहद मजा, बस अपनाएं यह टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP