दूध वाले ग्लास और बॉटल से आती है अजीब सी बदबू तो करें बस ये उपाय

अगर आप भी दूध वाले ग्लास और बच्चे की दूध वाली बोतल से आने वाली अजीब बदबू से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।

easy tips to get rid of weird smell of milk glass and bottles

अक्सर जिस ग्लास और बोतल में दूध पिया जाता है, उसमें अजीब सी बदबू आती है। आप चाहे उसे कितने भी अच्छी तरह से धो लें, लेकिन इनमें से बदबू जाती नहीं। ऐसे में जब आपके घर में कोई मेहमान आता है, तो आपको उन ग्लास में पानी देने में शर्म आती है।

अगर आप इसी समस्या की वजह से परेशान है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनकी वजह से आप ग्लास की बदबू को दूर कर पाएंगे।

दूध वाले ग्लास और बोतल को ऐसे करें साफ

how to get rid of weird smell of milk glass and bottle

सबसे पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आप दूध वाले ग्लास, घर में प्रयोग होने वाले ग्लास से अलग रखें। क्योंकि हर दिन आपको इन्हें अच्छे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो आपको दूध वाले बर्तनों को अच्छे से धोने के बाद उन्हें धूप में सूखने के लिए रख देना चाहिए। ऐसे करने से बर्तनों और बॉटल से आने वाली अजीब सी बदबू गायब हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-बच्चे की दूध की बोतल से आती है बदबू तो सिरके से इस तरह करें सफाई

विनेगर से इस तरह करें सफाई

vineger use to get rid of weird smell of milk glass and bottles

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें।
  • फिर इसमें गर्म पानी में विनेगर डालें। (घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स)
  • इसके बाद आप दूध के वाले ग्लास और बॉटल को विनेगर वाले बर्तन में डालें।
  • इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर बर्तन धोने वाले स्क्रब या ब्रश की मदद से इन्हें साफ करें।
  • फिर इसे साफ पानी में धोकर, धूप में सूखने के लिए रखे दें।
  • इस तरह बर्तन और बोतल से बदबू गायब हो जाएगी।

सिरका और सोडा की मदद से साफ करें

use sirka soda to get rid of weird smell of milk glass and bottles

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में सिरका, सोडा और विम लिक्विड मिलाना है। फिर इसे 20 मिनट तक ग्लास और बोतल में थोड़े देर तक डालकर छोड़ दें।
  • फिर आप इसे ब्रश या स्क्रब की मदद से साफ करें।
  • इस तरह आपके बर्तनों से बदबू हट जाएगी। (सफाई की ये बुरी आदतें तुरंत बदलें)

डिटर्जन की मदद से साफ करें

ditergen powder get rid of weird smell of milk glass and bottles

सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका है, कपड़े धोने वाले डिटर्जन पाउडर की मदद से बदबू दूर करना।

  • इसके लिए आपको गर्म पानी ग्लास में डालना है।
  • फिर इसमें आधा चम्मच डिटर्जन पाउडर मिलाकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है।
  • फिर इसके बाद पानी को गिराकर बर्तन को अच्छे से धोएं।
  • ध्यान रखें इसके बाद आपको ग्लास और बोतल को धूप में सूखने के लिए रखना है, वरना बर्तनों में से डिटर्जन की महक जाएगी नहीं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP