herzindagi
How to Get Rid of Mosquitoes With Old Indian Village Tips

ना कॉइल खरीदने की टेंशन ना स्प्रे की जरूरत...गांव वालों के इन देसी तरीकों से केवल 5 रुपये में भगाएं मच्छर

How to Get Rid of Mosquitoes With Old Indian Village Tips: क्या आप भी मच्छरों की समस्या से परेशान हो चुके हैं? हर स्प्रे और कॉइल जलाकर देख ली, लेकिन मच्छर भागने का नाम नहीं ले रहे हैं? अब आपको गांव वालों के देसी नुस्खों से मच्छरों को भगाना चाहिए। इन आसान देसी नुस्खों से आप बिना कुछ खर्च किए ही मच्छर भगा सकते हैं। आइए जानें, बिना पैसा खर्च किए मच्छर कैसे भगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 14:31 IST

Old Indian Village Tips for Getting Rid of Mosquitoes:मच्छरों की समस्या लगभग हर मौसम में ही परेशान करती है, लेकिन बारिश के दिनों में ये काफी बढ़ जाती है। शहर हो या गांव सभी जगहों पर मच्छरों का आतंक बराबर रहता है। अगर वक्त रहते इन मच्छरों को कंट्रोल ना किया जाए, तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। मच्छरों से राहत पाने के लिए लोग कॉइल और स्प्रे जैसी ना जाने कितने ही केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कीड़े-मकौड़ों से राहत नहीं मिलती।

मच्छरों से राहत पाने के लिए आप भारत के गांव और पहाड़ों में इस्तेमाल होने वाले पुराने नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज भी ग्रामीण इलाकों में इन्हीं तरीकों से मच्छरों को भगाया जाता है। इन तरीकों से मच्छर भगाने के लिए आपको ना कॉइल की जरूरत होगी और ना ही स्प्रे की। आइए जानें, मच्छरों को भगाने के देसी उपाय...

यह भी देखें- इस एक चीज का धुआं घर से मच्छर को कोसों दूर भगाने में कर सकता है मदद, फ्री में होगा काम तमाम

नीम की सूखी पत्तियां का धुंआ करें

पुराने समय में जब केमिकल वाले स्प्रे और कॉइल नहीं थे, तब मच्छरों को भगाने के लिए नीम के पत्तों को ही जलाया जाता था। इसके धुंए से सभी तरह के कीड़े-मकौड़े दूर रहते हैं। रोजाना शाम को घर के बाहर और अंदर सूखे हुए, नीम के पत्तों का धुंआ करें। इसकी कड़वी गंध से मच्छर दूर भागते हैं। 

सरसों के तेल और कपूर वाला नुस्खा

Mustard oil and camphor recipe

पुराने समय में लोग घर और रसोई में पड़ी चीजों से ही मच्छरों को भगाते थे। इस नुस्खे के लिए आपको मिट्टी का एक दीया चाहिए। इसमें सरसों का तेल, कपूर की गोलियां और रुई की एक बत्ती लगाएं। इसे जलाकर घर को कुछ देर के लिए बंद कर दें। इसके धुंए से मच्छर कोसो दूर भागते दिखेंगे। 

यह विडियो भी देखें

इन पत्तों से भगाएं मच्छर

पहाड़ी इलाकों में बुरांश के पेड़ बहुत आसानी से मिल जाते हैं। इस पेड़ के पत्तों को सुखाकर जलाएं। इसके धुंए से भी मच्छर घर से दूर रहेंगे। इसके पत्तों की गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। 

तेजपत्ता और लहसुन वाला नुस्खा

Recipe with bay leaves and garlic

बारिश के मौसम में लहसुन और तेजपत्ता घर में आसानी से मिल जाता है। ऐसे में इन दोनों को एक बर्तन में रखकर जलाएं। इसका धुंआ मच्छरों को भगाने के लिए रामबाण है। इससे आपको तुरंत असर देखने को मिलेगा। 

यह भी देखें- मच्छरों ने कर रखा है परेशान...यह 1 वायरल ट्रिक घर में बैन कर देगी उनकी एंट्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

FAQ
गांव के लोग मच्छरों को कैसे भगाते हैं?
गांव में लोग आज भी मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल और कपूर जलाकर मच्छरों को भगाते हैं।
फ्री में मच्छर कैसे भगाएं?
बिना पैसा खर्च किए मच्छरों को भगाने के लिए आपको सूखे हुए नीम के पत्तों को इस्तेमाल करना चाहिए। इसके धुंए से मच्छर दूर रहते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।