बारिश में सीढ़ियों या नालियों से घर में घुस रहे हैं केंचुए? बिना हाथ लगाए भगाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

बारिश के मौसम में गर्मी से राहत तो मिलती है, पर इसके साथ कुछ अनचाहे मेहमान भी आ जाते हैं। अक्सर बारिश के बाद बालकनी, सीढ़ियों या घर की नालियों से ये केंचुए घर में घुसने लगते हैं, जो देखने में बेहद घिनौने लगते हैं। इन्हें बिना हाथ लगाए प्रभावी घरेलू उपायों से हटा सकती हैं। आइए, हम आपको टिप्स बताते हैं।
image

बरसात के दिनों में बारिश होते ही सीढ़ियों, बालकनी या घर के अंदर की नालियों से बाहर निकलकर रेंगने लगते हैं। इसी तरह ये कीड़े घर में भी घुस जाते हैं और घरों में इस तरह के घिनौने कीड़ों को देख मन चिड़चिड़ा सा हो जाता है। केंचुए वैसे तो मिट्टी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि वे मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं, लेकिन घर के अंदर उनका दिखना थोड़ा असहज हो जाता है। ऐसे में, हर कोई इन्हें घर से दूर भगाने के लिए फटाफट उपाय लगाने लगते हैं। कुछ लोग छोटी स्टीक से या फिर कागज की मदद से पकड़कर फेंकते हैं। वहीं, कुछ लोगों को हाथ से छूना बेहद घिनौना लगता है, इसलिए वे बिना हाथ लगाए केंचुए को दूर भगाने के तरीके ढूंढते हैं। आइए, हम आपको यहां कुछ प्रभावी और आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप इन अनचाहे मेहमानों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं। ये उपाय केंचुओं को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें आपके घर से बाहर निकालने में मदद करेंगे। साथ ही, घर को भी साफ-सुथरा भी रहेगा।

बारिश में घर के अंदर क्यों आते हैं केंचुए?

केंचुए आमतौर पर नम और कार्बनिक पदार्थ से भरपूर मिट्टी में रहते हैं। बारिश के मौसम में, जब मिट्टी में पानी भर जाता है, तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। ऑक्सीजन की तलाश में वे मिट्टी की सतह पर आ जाते हैं और पानी के बहाव के साथ या नमी की तलाश में आपके घर के मुख्य द्वार, सीढ़ियों, बालकनी या नालियों के माध्यम से अंदर घुस जाते हैं।

how to get rid of earthworm

बिना हाथ लगाए केंचुओं को भगाने के आसान उपाय

यहाँ कुछ प्रभावी और सरल उपाय दिए गए हैं जिनकी मदद से आप केंचुओं को अपने घर से बिना छुए बाहर निकाल सकते हैं।

नमक का प्रयोग

  • नमक केंचुओं के लिए एक प्राकृतिक निस्सारक के रूप में कार्य करता है। यह उनकी त्वचा से नमी खींचता है, जिससे वे असहज महसूस करते हैं और दूर चले जाते हैं।
  • जहां केंचुए दिखें, उन जगहों पर, जैसे सीढ़ियों या नालियों के आसपास, थोड़ा सा नमक छिड़क दें। आप सीधे केंचुए पर भी नमक की थोड़ी मात्रा डाल सकते हैं।
  • नमक केंचुए की त्वचा में मौजूद पानी को सोख लेता है, जिससे उन्हें तुरंत उस जगह को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • नमक का उपयोग कम मात्रा में करें, खासकर पौधों के पास, क्योंकि अधिक नमक पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है।

नींबू और पानी का मिश्रण

how to remove earthworm without touching them

  • नींबू का रस केंचुओं को नापसंद होता है। इसकी अम्लता उन्हें दूर भगाने में मदद करती है।
  • एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और समान मात्रा में पानी मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां केंचुए दिख रहे हैं या जहां से वे अंदर आ रहे हैं।
  • नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड केंचुओं के लिए असहज वातावरण बनाता है, जिससे वे उस जगह से दूर भागते हैं।
  • आप सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें भी अम्लीय गुण होते हैं।

हल्दी का पाउडर

kenchuye bhagane ke upay (1)

  • हल्दी एक और प्राकृतिक विकल्प है जो केंचुओं को दूर भगाने में मदद कर सकता है।
  • जहां केंचुए दिखें, वहां पर सूखी हल्दी पाउडर छिड़क दें।
  • हल्दी में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो केंचुओं को पसंद नहीं होते और उन्हें दूर भगाते हैं। यह एक सुरक्षित और गैर-हानिकारक तरीका है।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की नाली में केंचुए आने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 Minute Hacks

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बाथरूम में केंचुए क्यों आते हैं?

    अगर आपका बाथरूम ग्राउंड फ्लोर पर है और उसके आस-पास खेत हैं, तो केंचुए उसमें प्रवेश कर सकते हैं। दरअसल, केंचुए मिट्टी और गीली जगह में रहना पसंद करते हैं। बाथरूम गीला रहता है, इसलिए यह बाथरूम में घुस जाता है।
  • केंचुए का मुख्य भोजन क्या है?

    खाद बनाने वाले केंचुए सड़ते हुए पौधों के पदार्थ और खाद को खाना पसंद करते हैं, जो अपघटन प्रक्रिया के आरंभ में होता है। यह आंशिक रूप से सड़े हुए कार्बनिक पदार्थों को खाते हैं।