बारिश का मौसम आ गया है, यह महीना जितना खूबसूरत होता है उतना ज्यादा ही इस महीने में साफ-सफाई भी करना पड़ता है। अक्सर आपने देखा होगा कि किचन में लगे जाली या सिंक में खाना और गंदगी जमने के कारण गंदी बदबू और कीड़े मकोड़े आने लगते हैं। ये गंदगी बारिश के दिनों में और बढ़ जाती है, साथ ही इससे अन्य कीड़े मकोड़े के अलावा केंचुए भी आने लगते हैं। देखने में बेहद घीने ये केंचुए किचन में आकर खाने पीने की चीजों को भी दूषित कर सकते हैं, इसलिए आप इससे छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं और किचन से केंचुओं को भगाएं।
केंचुओं को नमकीन या खट्टी चीजें बर्दाश्त नहीं होती है। खट्टी और नमकीन चीजें उनके शरीर में पड़ने से वे मर जाते हैं या चल नहीं पाते हैं। ऐसे में आप अपने किचन में पोछा लगाते वक्त पानी में सिरका और नमक जरूर मिलाए। साथ ही एक मग पानी में सिरका, बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर इस घोल को रात और दोपहर में किचन के कामकाज के बाद सिंक और जाली में डालकर छोड़ दें। इससे केंचुए किचन में नहीं आएंगे।
यूरिया का उपयोग गार्डनिंग (गार्डनिंग टिप्स) के लिए किया जाता है। ऐसे में आप इसका उपयोग किचन में आ रहे केंचुआ को भगाने के लिए कर सकते हैं। केंचुओं पर यूरिया पानी पड़ने से वे तुरंत मर जाते हैं ऐसे में आप इसे पानी में घोलकर सिंक और नाली में डालें। ध्यान रखें कि इसे खाने पीने की चीजों में न पड़ने दें। साथ ही बच्चों की पहुंच से भी दूर रखें। सिंक में डालने के बाद सिंक को एक बार डिटर्जेंट से धो लें फिर इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: किचन में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
फिटकरी, कपूर और फिनाइल गोली को अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें और इसे स्प्रे बॉटल में डालकर स्प्रे कर सकते हैं, साथ ही इसे पोछा लगाने वाले पानी में डालकर पोछा लगाएं। इसकी गंध बहुत तेज होती है इसलिए इसके स्मेल से केंचुए दूर भागते हैं। आप इस पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें ताकि इसकी गंध उड़ न जाए और दोबारा इसका उपयोग कर सकते हैं।
किचन सिंक और नाली में नेप्थलीन गोली रखें। इससे आने वाली महक से केंचुए समेत दूसरे कीड़े-मकोड़े किचन और घर में नहीं आते हैं। इसलिए बारिश के दिनों में नाली, किचन जाली और सिंक में नेप्थलीन बॉल रखें।
इसे भी पढ़ें: किचन में आ रहे हैं कॉकरोच तो इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया
इन चार घरेलु उपायों की मदद से आप किचन नाली और सिंक के रास्ते से आ रहे केंचुए को भगा सकते है। इन तरीकों के अलावा आप केंचुआ भगाने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाते हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको ये तरीके पसंद आए हो, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।