What home remedy kills roaches: कॉकरोच की समस्या लगभग सभी घरों में होती है। अगर सफाई में थोड़ी-सी भी ढील दी, तो किचन से लेकर पूरे घर तक इनका आतंक फैल जाता है। कॉकरोच पहले किचन पर हमला बोलते हैं, इसके बाद ये पूरे घर में ही फैल जाते हैं। इन्हें भगाना काफी मुश्किल होता है। अगर गलती से ये खाने-पीने की चीजों पर दिख जाए, तो सारा मूड ही खराब हो जाता है। कॉकरोच आपके खाने को दूषित कर सकते हैं। इनसे कई बीमारियों के फैलने का भी खतरा रहता है।
लोग कॉकरोच को भगाने के लिए ना जाने कौन-कौन से केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कितना भी कुछ कर लो, ये भागने का नाम ही नहीं लेते। अगर आप भी इन्हें भगाने का हर नुस्खा आजमाकर थक चुके हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, कॉकरोच को जड़ से कैसे खत्म करें? कॉकरोच को घर से बाहर कैसे निकालें?
यह भी देखें- साबुन के टुकड़े से होगा किचन में छिपे सारे कॉकरोच का काम तमाम
कॉकरोच भगाने वाला मिश्रण तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पिसी हुई चीनी और बोरिक एसिड को मिक्स कर लें। इस मिश्रण में अब आपको बेकिंग सोडा मिक्स करना है। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस तरह के कॉकरोच का खात्मा करने वाला मिश्रण बनकर तैयार हो जाएगा।
कॉकरोच भगाने के लिए आपको इस तैयार मिश्रण को अपने घर के सभी कोनों में छिड़कना है। इसे आप दराज या दरार वाली सभी जगहों पर डाल सकते हैं, जहां भी कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं। इन्हें आप कॉकरोच के अंडों वाली जगहों पर भी डाल सकते हैं। चीनी की गंध तिलचट्टों को आकर्षित करती है और इसमें मौजूद बेकिंग सोडा और बोरिक पाउडर कॉकरोच का खात्मा करने का काम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- सिर्फ दो मिनट में रसोई से सारे कॉकरोच ऐसे हो जाएंगें आउट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।