herzindagi
Things that attract cockroaches in house

कॉकरोच घर में क्यों आते हैं? पहले जानें वजह, तभी होगा तिलचट्टों का खात्मा

Things that attract cockroaches in house: घर में अगर कॉकरोच आ जाए, तो दिमाग खराब हो जाता है। कॉकरोच घर में गंदगी और बीमारी लाने का काम करते हैं। लोग इन्हें भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं, लेकिन इनका खात्मा करने के लिए इनके आने की वजह का पता होना ज्यादा जरूरी है। आइए जानें, घर में आखिर कॉकरोच आते क्यों हैं?
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 16:13 IST

why cockroaches come into my house: अगर घर की सफाई में थोड़ी भी चूक हो जाए, तो कीड़े-मकौड़े अपना आंतक मचा देते हैं। कई बार तो अच्छे से सफाई करने के बाद भी घर में गंदे कॉकरोच नजर आने लगते हैं। कभी कॉकरोच किचन में तो कभी बाथरूम में अपना घर बना लेते हैं। एक बार अगर इन पर नजर पड़ जाए, तो दिमाग खराब हो जाता है। कॉकरोच एक ऐसा इंसेक्‍ट है, जिसका खात्मा पूरी तरह से नहीं किया जा सकता। ये इतने मजबूत होते हैं कि कई दवाओं और क्लीनर का तो इन पर असर ही नहीं होता।

तिलचट्टे सबसे ज्यादा घर की गंदी और अंधेरी जगहों पर ही अपना डेरा जमाते हैं। इनसे राहत पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। हर तरह के ट्रिक्स आजमाने के बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। अगर आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढने से बेहतर आपको पहले  इसके कारण का पता होना चाहिए। ऐसे में आइए जानें, आखिर कॉकरोच घर में डेरा जमाते ही क्यों हैं?

यह भी देखें- नमी की वजह से दीवार में पड़ी दरार से निकल रहे हैं कॉकरोच, इन उपायों से पाएं छुटकारा

दरारों के कारण

due to cracks

कॉकरोच ज्यादातर समय घर के कोनों और दरारों में छुपकर रहते हैं। यहीं ये अपनी संख्या भी बढ़ाते हैं। रैक, लकड़ी फर्नीचर, दीवार की दरारों में ये सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैें। ऐसे में आपको इन सभी दरारों को भरना होगा।

खुला खाना

खुला हुआ बिघरा खाना कॉकरोच के लिए किसी दावत से कम नहीं है। अगर आप वॉश बेसिन में झूठन छोड़ देते हैं, तो इन पर कॉकरोच अट्रैक्ट होते हैं। ऐसे में घर के सभी हिस्सों की सफाई पर ध्यान दें। खाना खुला ना रखें। किचन को साफ रखें।

नमी से होते हैं अट्रैक्ट

कॉकरोच को नमी वाली जगह सबसे ज्यादा पसंद होती है। इसी वजह से ये घर की सबसे नमी वाली जगहों पर ही ज्यादा नजर आते हैं। आपने देखा होगा कॉकरोच बाथरूम, किचन और पाइपलाइन के आसपास ही ज्यादा नजर आते हैं। ऐसे में इनकी एंट्री पर बैन लगाने के लिए घर को सूखा रखना जरूरी है।

तेजी से बढ़ाते हैं संख्या

increase numbers rapidly

कॉकरोच की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। इनकी प्रजनन क्षमता काफी तेज होती है। एक ही कॉकरोच आपके घर में घुसकर हजारो अंडे दे सकता है। ऐसे में कॉकरोच नजर आते ही घर की सफाई करें और इनके खात्मे की उपाय सोचें।

यह भी देखें- Cockroach Bhagane Ke Upay: तिलचट्टे से चुटकियों में छुटकारा दिला सकता है किचन में मौजूद इन चीजों से तैयार सल्यूशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।