कॉकरोचों का आतंक कई बार घरों में इतना बढ़ जाता है कि खाने-पीने के सामानों में भी ये तहलका मचा देते हैं। रात के समय किचन में इनका घूमना, खाने-पीने की चीजों के आसपास मंडराना और घर के कोनों में छिप कर गंदगी फैलाना आदि इनका काम होता है। ये कॉकरोच केवल हमें परेशान नहीं करते हैं, बल्कि यह घर में बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं। अधिकतर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे और केमिकल युक्त स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लकिन लाख उपाय के बाद भी यह पूरी तरह से गायब नहीं होते हैं। अगर आप भी कॉकरोचों को घर से भगाने के उपाय ढूंढ रही हैं और कोई सुरक्षित, प्राकृतिक व बेहद आसान तरीके फॉलो करना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इन कीड़ों को हमेशा के लिए अपने घर से दूर भगा सकती हैं। ये घरेलू उपाय प्रभावी होने के साथ-साथ आपके घर के लिए भी सुरक्षित हैं। तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं और उनका इस्तेमाल कैसे करना है, ताकि कॉकरोच आपके घर का रास्ता ही भूल जाएं।
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
- लाल मिर्च पाउडर: 2-3 चम्मच (आप इसकी जगह काली मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
- हींग पाउडर: 1-2 चम्मच
- नींबू का रस: 2-3 बड़े चम्मच (लगभग एक पूरे नींबू का रस)
- पानी: 2 कप (लगभग 500 मिलीलीटर)
- स्प्रे बोतल: एक खाली स्प्रे बोतल
घर में रखी इन चीजों का मिश्रण बना कर इस्तेमाल करेंगी, तो आपको बहुत जल्दी असर दिखेगा। कॉकरोच को उनकी तीव्र गंध और तीखेपन से दूर भगाता है। साथ ही, इन तीनों सामग्रियों में ऐसे गुण होते हैं जो कॉकरोच को पसंद नहीं आते और उन्हें उस जगह से दूर रहने पर मजबूर करते हैं।
कॉकरोच भगाने के लिए ऐसे तैयार करें स्प्रे
- एक बर्तन में 2 कप पानी लें।
- इसमें लाल मिर्च पाउडर और हींग पाउडर डालें।
- अब इसमें नींबू का रस निचोड़ें।
- सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे और पाउडर पानी में पूरी तरह से घुल जाए।
- इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में सावधानी से भर लें।
कॉकरोच भगाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल कैसे करें?
- इस नेचुरल स्प्रे का इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है।
- सबसे पहले उन जगहों की पहचान करें जहां कॉकरोच अक्सर दिखते हैं। आमतौर पर ये रसोई के काउंटर, सिंक के नीचे, अलमारियों के कोने, नालियों के पास, कचरे के डिब्बे के आसपास और दीवारों या फर्नीचर की दरारों में पाए जाते हैं।
- तैयार किए गए स्प्रे को इन जगहों पर अच्छी तरह से छिड़कें। सुनिश्चित करें कि आप उन सभी कोनों और छिपी हुई जगहों पर स्प्रे करें जहां कॉकरोच छिप सकते हैं।
- इस स्प्रे का इस्तेमाल आप शुरुआती दिनों में हर दूसरे दिन कर सकते हैं। जब कॉकरोच कम दिखने लगें, तो आप इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उन्हें लगातार दूर रखने में मदद करेगा।
- कॉकरोच अक्सर रात में ज्यादा सक्रिय होते हैं, इसलिए रात में सोने से पहले इस स्प्रे का इस्तेमाल करना ज्यादा प्रभावी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-किचन कैबिनेट में दिख रहे हैं छोटे वाले कॉकरोच? यह 1 घोल जड़ से करेगा सफाया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों