85% लोगों को नहीं पता होगा कॉकरोच भगाने का कटोरी वाला नुस्खा

क्या आपके घर में रात म समान गिरने या अजीब सी आवाज सुनाई देती है। जब उठकर देखते हैं, तो पूरे घर में कॉकरोचों ने धमा-चौकड़ी मचा रखी होती है। अब ऐसे में लोग इन्हें भगाने के लिए अलग-अलग नुस्खे अपनाते रहते हैं। अगर आप इन कीड़ों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो यहां आज हम आपको कटोरी वाला एक हैक बताने जा रहे हैं।
how to get rid of cockroach overnight with katori banana peel hack

घर को साफ-सुथरा रखने के लिए मम्मियां रोजाना झाड़ू-पोछा लगाने के साथ ही हफ्ते में एक बार सभी कमरों की डीप क्लीनिंग करती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि आधी रात में जब पानी पीने के लिए रसोई में जाएं, तो कॉकरोच सरपट दौड़ते हुए दिख जाते हैं। गर्मियों के मौसम में इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है क्योंकि इन्हें गर्म, नमी और अंधेरी जगहें बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में ये नालियां, सिंक के नीचे की अलमारियां, रेफ्रिजरेटर के पीछे और लकड़ी के फर्नीचर के पीछे छिपे हुए देखने को मिल जाते हैं। ये न केवल साफ-सफाई पर उंगली के साथ गंदगी का काम बढ़ाने के अलावा रात की नींद में भी खलल डालते हैं। अब ऐसे में अमूमन लोग बाजार से कॉकरोच को भगाने के लिए स्प्रे और पेस्ट लेकर आते हैं। लेकिन आपको बता दें कि केमिकल स्प्रे से बचाव और बिन बुलाए मेहमान से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा अपना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कटोरी वाले एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रात में कमरे में रखकर घर को कॉकरोच फ्री बना सकती हैं।

कॉकरोच भगाने के लिए कटोरी वाला नुस्खा

katori hacks to get rid of cockroaches

रात में पूरे घर में घूमने वाले कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए अगर आप बिना सोचे-समझे जाकर बाजार से केमिकल स्प्रे खरीद कर ले आती है। बता दें यह तरीका न केवल आपके जेब पर भारी पड़ता है बल्कि इसमें मौजूद केमिकल स्कीन और बच्चों के सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है। लेकिन अगर आप चाहें तो घरेलू और देशी नुस्खे को अपनाकर आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकती हैं।

जरूरी सामान

  • केले का छिलका
  • एक कटोरी
  • डिटर्जेंट
  • शक्कर
  • पानी

कैसे करें कटोरी वाला नुस्खा इस्तेमाल

What smell will keep cockroach away

  • कॉकरोच को भगाने वाले इस तरीके को अपनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में लें।
  • अब इसमें केले के छिलके को कैंची की मदद से काटकर डालें।
  • इसके बाद इसके ऊपर कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट डालकर हिलाएं।
  • अब इसके ऊपर पीसी हुई चीनी डालें।
  • फिर इसके ऊपर पानी डालकर लकड़ी या चम्मच की मदद से मिलाएं।
  • तैयार इस घोल को घर के उस कोने में रखें जहां पर कॉकरोच ज्यादा आते हैं।

दूसरा तरीका

How to remove cockroach from home permanently

  • कॉकरोच को भगाने के लिए एक कटोरी में बोरिक एसिड और चीनी या आटा डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद अगर आप पेस्ट बनाना चाहते हैं तो थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस कटोरी को उस स्थान पर रखें जहां कॉकरोच रात में धमाचौकड़ी करते हैं।

इसे भी पढ़ें-फ्रिज में कॉकरोच का बढ़ गया है आतंक, इन 3 आसान ट्रिक्स से चुटकियों में पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP