How To Permanently Get Rid of Cockroaches: मौसम के बदलते ही कीड़े-मकौड़ों की समस्या सबसे ज्यादा होती है। इस मौसम में किचन में कॉकरोच और चींटियों का आतंक सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। अगर इन्हें वक्त रहते कंट्रोल ना किया जाए, तो ये पूरे घर में फैल जाती है। कॉकरोच और चींटियां खाने को भी गंदा कर सकती हैं। कॉकरोच अपने साथ कई हानिकारक बैक्टीरिया लेकर आते हैं। अगर ये खाने में चले जाएं, तो खाना भी दूषित हो जाता है।
कॉकरोच और चींटियों को दूर भगाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। अगर आपने भी कॉकरोच और चींटियों को भगाने के लिए सारे हथकंडे अपना लिए हैं और आपको कोई रिजल्ट नहीं मिला, तो आपको नमक वाला तरीका ट्राई करना चाहिए। नमक वाले 2 नुस्खों की मदद से आप कॉकरोच और चींटियों को घर से बाहर कर सकते हैं। आइए जानें, कॉकरोच और चींटियों को कैसे भगाएं?
क्या-क्या चाहिए
- नमक
- डिटॉल
- पानी
कॉकरोच और चींटियां कैसे भगाएं
कॉकरोच और चींटियां घर से भगाने के लिए आपको नमक का एक घोल तैयार करना है। सबसे पहले एक बर्तन में 3 बड़े चम्मच नमक लें। इसमें डिटॉल और पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इस घोल में रूई को भिगो लें। रूई की बॉल्स को अब उन जगहों पर रखें, जहां भी कॉकरोच और चींटियां सबसे ज्यादा नजर आती हैं। इसे आप किचन सिंक, नाली, बाथरूम के वॉश बेसिन और कोनों में रख सकते हैं।
नुस्खा नंबर-2
दूसरे तरीके से कॉकरोच और चींटियां को भगाने के लिए आपको नमक और नींबू की जरूरत होगी। इसके लिए आपको एक नींबू में 2 कट लगाने हैं। नींबू पर एक्स का निशान बनाने जैसा कट लगाएं। इसमें नमक भर दें और ऊपर से विनेगर डाल दें। इसे घर के उन कोनों में रखें, जहां भी कॉकरोच और चींटियां सबसे ज्यादा दिखते हैं। इस ट्रिक से कॉकरोच और चींटियां दूर भागते नजर आएंगे।
कॉकरोच का खात्मा करेगा नमक
अगर आपके घर में कॉकरोच बहुत ज्यादा आने लगे हैं, तो आप उन्हें नमक की मदद से भगा सकते हैं। अगर सिंक में से कॉकरोच निकल रहे हैं, तो उसमें 2 चम्मच नमक डाल दें। कॉकरोच का सफाया हो जाएगा। इसी तरह दीवारों के पास जहां भी चींटियां दिखें, वहीं नमक छिड़क दें। इससे चींटियां दूर भागती नजर आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों