herzindagi
ways to get rid of bed bugs

How To Kill Bed Bugs: खटमलों ने उड़ा दी है रातों की नींद? इन नुस्खों से करें इलाज

What Kills Bed Bugs Instantly| घर की अच्छे से सफाई न करने की वजह से खटमल होने लगते हैं। ये सबसे ज्यादा बेड और गद्दों में पाए जाते हैं। इनके कारण रात की नींद खराब हो जाती है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 16:05 IST

How To Prevent Bed Bugs Naturally: बदलते मौसम के कारण घर में तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े होने लगते हैं, लेकिन कॉकरोच, दीमक और खटमल ऐसे कीड़े हैं जो कभी-भी हो जाते हैं। खटमल बेहद परेशान करते हैं। 

गद्दे और बेड पर घूमते खटमल के कारण बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है। खटमल काटते भी हैं, जिसके कारण बेहद खुजली होती है। इनमें से बदबू भी आती है। खटमल के कारण रात भर नींद भी नहीं आती है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना जरूरी होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको घर से खटमल  भगाने के तरीके बताएंगे। 

खटमल घर में क्यों होते हैं? (Why Are Bedbugs In The House)

why are bedbugs in the house

घर की अच्छे से साफ-सफाई न करने की वजह से खटमल हो जाते हैं। इसलिए आपको रोजाना और हफ्ते में कम से कम एक बार पूरे घर की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। अगर किसी के घर में खटमल हो रहे हैं, तो वहां से भी यह आपके घर में हो सकते हैं। 

बेड में खटमल हो जाए तो क्या करना चाहिए? (What To Do If There Are Bed Bugs)

what to do if there are bed bugs

बेड में सबसे ज्यादा खटमल होते हैं, क्योंकि खटमलों को छुपने की जगह मिल जाती है। ऐसे में रात के दौरान अंधेरे में यह बाहर आकर काटने लगते हैं, जिससे नींद खराब हो जाती है। 

  • रबिंग अल्कोहल एक सॉल्वेंट है। रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल चीजों को सैनिटाइज करने से लेकर सफाई करने के लिए किया जाता है। अगर आपके बेड में खटमल हो गए हैं, तो इन्हें मारने के लिए भी आप इस अल्कोहल का उपयोग कर सकती हैं।
  • आप कपड़ों और फर्नीचर पर रबिंग अल्कोहल छिड़क सकती हैं। जब खटमल रबिंग अल्कोहल के कॉन्टैक्ट में आएंगे, तो इससे खटमलों की त्वचा सूखने लगती है जिससे वह मर जाते हैं। बाजार में आपको आसानी से मेडिकल स्टोर पर यह अल्कोहल मिल जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दीमक से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये हैक्स और टिप्स

क्या कपूर से खटमल भाग जाते हैं? (Does Camphor Kills Bed Bugs)

does camphor kills bed bugs

कपूर का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। इसके अलावा, घर से कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिए कपूर फायदेमंद है। कपूर की स्मेल भी काफी स्ट्रॉन्ग होती है, जिसके कारण कीड़े मर जाते हैं। 

  • खटमल भगाने के लिए 4-5 कपूर को तोड़कर पाउडर बनाएं। 
  • अब पाउडर में 2 चम्मच नीम का तेल डालें। 
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए। 
  • आप चाहें, तो इसे एक बोतल में डालकर बेड, गद्दे और सोफा पर छिड़क सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिस्‍तर में छिपे खटमल से इन घरेलू नुस्‍खों से छुटकारा पाएं

घर से खटमल भगाने के लिए क्या करें? (How To Get Rid Of Bedbugs From Home)

घर से खटमल को भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोरेक्स पाउडर को गद्दे, बेड, अलमारी और घरों के कोनों पर छिड़क दें। इस पाउडर में एसिड होता है, जो खटमल को मार सकता है। इसके अलावा, बोरेक्स पाउडर और पानी का घोल बनाकर भी आप स्प्रे कर सकती हैं। 

खटमल को जड़ से खत्म कैसे करें?

  • खटमल लकड़ी के सामान में घुस जाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में मौजूद सोफा और अलमारी में थोड़ी सी भी दरार है, तो इसे भरना न भूलें। 
  • नमी के कारण गद्दों में खटमल हो जाते हैं। ऐसे में हफ्ते में एक बार गद्दों को धूप में जरूर सुखाएं। धूप से खटमल भाग जाएंगे। 
  • तकिए के कवर को भी जल्दी-जल्दी बदलें। साथ ही तकिए में भी धूप में लगाएं, ताकि इनमें पनप रहे खटमल भाग जाएं। 
  • वैक्यूम क्लीनर से गद्दों की सफाई करें। वैक्यूम करने से चीजें डीप क्लीन हो जाती हैं।
  • खटमल से बदबू आती है। इसके कारण पूरा घर से गंध आने लगती है। इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल में पानी मिक्स करके पूरे घर में छिड़क सकती हैं। इस स्प्रे से आपका घर महकने लगेगा।
  • खटमलों में छुटकारा पाने के लिए आप सिरका से बेकिंग सोडा तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन चीजों में एसिड पाया जाता है, जो कीड़े-मकौड़ों को मारने में सहायक है।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।