How To Prevent Bed Bugs Naturally: बदलते मौसम के कारण घर में तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े होने लगते हैं, लेकिन कॉकरोच, दीमक और खटमल ऐसे कीड़े हैं जो कभी-भी हो जाते हैं। खटमल बेहद परेशान करते हैं।
गद्दे और बेड पर घूमते खटमल के कारण बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है। खटमल काटते भी हैं, जिसके कारण बेहद खुजली होती है। इनमें से बदबू भी आती है। खटमल के कारण रात भर नींद भी नहीं आती है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना जरूरी होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको घर से खटमल भगाने के तरीके बताएंगे।
घर की अच्छे से साफ-सफाई न करने की वजह से खटमल हो जाते हैं। इसलिए आपको रोजाना और हफ्ते में कम से कम एक बार पूरे घर की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। अगर किसी के घर में खटमल हो रहे हैं, तो वहां से भी यह आपके घर में हो सकते हैं।
बेड में सबसे ज्यादा खटमल होते हैं, क्योंकि खटमलों को छुपने की जगह मिल जाती है। ऐसे में रात के दौरान अंधेरे में यह बाहर आकर काटने लगते हैं, जिससे नींद खराब हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: दीमक से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये हैक्स और टिप्स
कपूर का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। इसके अलावा, घर से कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिए कपूर फायदेमंद है। कपूर की स्मेल भी काफी स्ट्रॉन्ग होती है, जिसके कारण कीड़े मर जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: बिस्तर में छिपे खटमल से इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं
घर से खटमल को भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोरेक्स पाउडर को गद्दे, बेड, अलमारी और घरों के कोनों पर छिड़क दें। इस पाउडर में एसिड होता है, जो खटमल को मार सकता है। इसके अलावा, बोरेक्स पाउडर और पानी का घोल बनाकर भी आप स्प्रे कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।