बरसात के मौसम में टमाटर से लद जाएगा पौधा, बस कर लें ये 3 आसान काम...माली ने बताया फलों की पैदावार बढ़ाने का सीक्रेट

How To Get More Tomatoes on Plant: क्या आपने भी घर पर टमाटर का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उस पर फल नहीं आ रहे हैं। आज हम आपको माली की बताई 3 ऐसी सीक्रेट टिप्स बताएंगे, जिससे आपके टमाटर के पौधे में बरसात के मौसम में भी ढेरों फल आएंगे। आइए जानें, टमाटर के पौधे में फल ना आने पर क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-10, 15:43 IST
How To Get More Tomatoes on Plant

How To Get The Most Out of Tomato Plants: बारिश का सीजन शुरू होते ही टमाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं। गर्मियों में तो बाजार में आपको टमाटर सामान्य दामों पर मिल जाएंगे। टमाटर के बिना सब्जी का स्वाद ही नहीं आता। जुलाई-अगस्त के बीच अक्सर टमाटर महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आप एक गार्डनर हैं, तो आप घर पर छोटे-छोटे गमलों में ही खूब सारे टमाटर उगा सकते हैं। किचन गार्डनिंग आजकल काफी ट्रेंड में है।

आजकल लोग कई तरह की सब्जियां अपने गार्डन में ही उगा रहे हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है, जब पौधे में फल ही ना आए। अगर आपके टमाटर के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको माली की एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताएंगे, जिससे आपके पौधे में भी ढेरों टमाटर आएंगे। आइए गुलाब हाउस पार्क, हरी नगर के माली नरेंद्र कुमार से जानें, टमाटर के पौधे में फल और फूल ना लगे, तो क्या करें?

टमाटर के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने का सीक्रेट

The secret to increasing the growth of tomato plants

माली ने हमे बताया कि नॉर्मल बीज की मदद से भी टमाटर के पौधे में ढेरों फल उगाए जा सकते हैं। पौधे में ज्यादा टमाटर उगाने का असल सीक्रेट प्रूनिंग है। प्रूनिंग करने से पौधे में मौजूद एक्ट्रा पत्तियां हटाने में मदद मिलती है। इससे नई शाखाएं भी पैदा होती हैं। दरअसल, पौधे में पत्तियां ज्यादा आने से पौधे में पोषण की कमी हो जाती है।

सकर्स हटाने से होगी पौधे की ग्रोथ

प्रूनिंग करते हुए आपको टमाटर के पौधे से सकर्स हटानी होगी। मैन स्टेम और लीव स्टेम के बीच जो ग्रोथ दिखती है, उसे ही सकर्स कहते हैं। इनकी वजह से पौधे को पूरी एनर्जी और पोषक तत्व नहीं मिल पाते और उन पर फल भी कम लगते हैं। ऐसे में पौधे से सर्कल को सही तरह से हटाएं।

कैल्शियम की कमी को पूरा करें

Replenish calcium deficiency

टमाटर के पौधे में कैल्शियम की कमी से फलों की पैदावार कम हो जाती है। ऐसे में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए चॉक को मिट्टी के अंदर दबा दें। जैसे ही आप मिट्टी में पानी डालेंगे, वैसे ही चॉक के पिघलने से पौधे को कैल्शियम मिल जाएगा। आप चाहें, तो अंडे के छिलकों को पीसकर भी इसमें डाल सकते हैं।

यह भी देखें-टमाटर के पौधे में फूल तो आते हैं लेकिन फल नहीं लगते, जानें क्या है इसके पीछे ये बड़ी वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP