How to Get More Flowers in Mogra Plant Naturally: मोगरा के फूल देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतनी ही इनकी महक भी अच्छी होती है। महिलाएं इन्हीं फूलों का इस्तेमाल गजरा बनाने के लिए करती हैं। अगर मोगरा का गार्डन में लगा दिया जाए, तो इसकी मनमोहक खुशबू दिल खुश कर सकती है। गार्डनिंग लवर्स अपने छोटे से बगीचे में फूलों वाले पौधे लगाना बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, खूब देख-रेख के बाद भी प्लांट पर फूलों की पैदावार अच्छी नहीं होती। इसकी वजह से लोग काफी निराश भी होते हैं।
अगर आपने अपने गार्डन में मोगरे का अतिसुंदर पौधा लगाया हुआ है और उसमें फूल बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। अक्सर खूब देखभाल के बाद भी पौधे में पोषण की कमी रह जाती है, जिससे उसमें फूलों की प्रोडक्शन कम हो जाती है। ऐसे में आप एक देसी खाद की मदद से अपने मोगरा के पौधे में ढेरों टिमटिमाते फूल खिला सकते हैं। आइए जानें, मोगरा में फूल नहीं आ रहा है क्या करें?
क्या-क्या चाहिए?
- नींबू के छिलके
- बची हुई चायपत्ती
- फिटकरी का टुकड़ा
मोगरा के लिए खाद कैसे बनाएं?
मोगरा के पौधे के लिए देसी खाद बनानी है, तो सबसे पहले एक बाउल में 5 नींबू के छिलके को छोटा-छोटा काटकर रख लें। अब इन छिलकों को एक लीटर पानी में डाल दें और इसमें एक टुकड़ा फिटकरी का भी मिला लें। इसके बाद, इसमें एक चम्मच बची हुई या इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती भी मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
मोगरा के पौधे में खाद कैसे डालें?
अब आपको पौधे में लिक्विड खाद मिलाने से पहले मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी है। इसके बाद, तैयार घोल को आप सीधे भी मिट्टी में डाल सकते हैं। इस घोल को आप 15 दिन में केवल 1 बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इस घोल को बनाने में नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किया गया है। नींबू के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है, जो मिट्टी को हल्का एसिडिक रखता है, जिससे सभी पोषक तत्व मिट्टी को अच्छे से मिल पाते हैं। वहीं, चाय की पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होता है, जो पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों