How to fix water leakage problem in AC: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। भारत के कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री से पार हो चुका है। आने वाले वक्त में तापमान और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। तपती गर्मी ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। घर में अंदर भी पंखे और कूलर से गर्मी से राहत मिलना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में लोग एसी का सहारा ले रहे हैं।
गर्मियों में एसी के बिना रहना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसी गर्मी में लोग घंटों एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। लगातार एसी चलाने से कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। कई बार एसी से पानी लीक होने लगता है, तो कभी पानी के छींटे पूरे घर में फैलने लगते हैं। आइए जानें, एसी से पानी के छींटे निकलने लगे, तो क्या करना चाहिए?
एसी से पानी के छींटे क्यों आते है?
एसी के ड्रेन पाइप ब्लॉकेज के चलते कई बार उससे पानी के छींटे आने लगते है। एसी हवा से जिस नमी को सोंखता है, उसे पानी के रूप में ड्रेन पाइप से बाहर करता है। वहीं, अगर इस ड्रेन पाइप में किसी तरह की गंदगी, कचरा या कुछ भी फंस जाए, तो ऐसी कंडीशन में पानी सही से बाहर नहीं निकल पाता। ऐसे में जब आप एसी को ऑन करते हैं, तो पानी के छींटे पूरे घर में आने लगते हैं।
ड्रेन पाइप की करते रहें जांच
ड्रेन पाइप में लीकेज ना हो, इसके लिए आपको समय-समय पर उसकी जांच करते रहनी चाहिए। ध्यान रहे कि ड्रेन पाइप में किसी तरह की ब्लॉकेज ना रहे। अगर पाइप में किसी तरह की ब्लॉकेज है, तो उसे क्लीन करें। इस तरह से एसी से पानी के छींटे नहीं आएंगे।
एयर फिल्टर को ठीक करें
इसके अलावा, एयर फिल्टर की वजह से भी एसी चलाते हुए, पानी के छींटे आने लगते हैं। एयर फिल्टर में गंदगी जमा होने की वजह से एसी की हवा कम हो जाती है। इससे इवैपोरेटर कॉयल ठंडी हो जाती है और पानी भी बाहर निकलने लगता है। कई बार, पानी दीवारों के सहारे बाहर आने लगता है। ऐसे में सबसे पहले आपको एयर फिल्टर को खोलकर अच्छे से साफ करना चाहिए। इससे एसी से पानी निकलने की समस्या सही हो जाएगी।
यह भी देखें- क्या आपके भी घर मे हो रही है पानी की दिक्कत तो AC से निकलने वाले वेस्ट वाटर को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों