क्या आपके भी घर मे हो रही है पानी की दिक्कत तो AC से निकलने वाले वेस्ट वाटर को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

इन दिनों पानी की दिक्कत काफी ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में पानी की दिक्कत से बचने के लिए आप चाहे तो कुछ आसान हैक्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

air conditioner hacks

गर्मी आते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो जाती हैं। गर्मी में पानी का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप एसी से निकलने वाले वेस्ट वाटर को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप पानी की किल्लत से बचने के लिए कैसे एसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पौधों में डालें

अगर आपके घर में गार्डन है तो गार्डन में पौधों को पानी डालने के लिए आप चाहे तो एसी से निकलने वाली वेस्ट वाटर को गार्डन में डाल दे सकती हैं। इससे गार्डन को पानी भी मिल जाएगा और पानी की दिक्कत भी नहीं होगी।

घर की सफाई

air conditioner water

घर में पोछा लगाने के लिए चाहे तो एसी से निकलने वाली वेस्ट वाटर को आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे काम भी हो जाएगा और एसी से निकलने वाला पानी बर्बाद भी नहीं होगा।

कपड़ों की सफाई

एसी से निकलने वाली पानी को आप चाहे तो कपड़ों की सफाई भी कर सकती हैं। इससे गंदे कपड़े को आप धो सकते हैं। कपड़ों की सफाई करने के लिए यह काफी काम करने वाला है। ऐसे में आपको एसी से निकलने वाली पानी को स्टोर करना होगा।

इसे भी पढ़ें:गर्मी की शुरुआत में इन टिप्स की मदद से रखें सेहत का ख्याल

व्हीकल की सफाई

व्हीकल की सफाई करने के लिए भी आप चाहे तो एसी से निकलने वाले पानी का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे व्हीकल साफ हो जाते हैं और पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। एक दिन में एक से दो बाल्टी पानी इकट्ठा हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:Cleaning Tips: गर्मियों में झटपट कपड़ों की अलमारी साफ करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP